TRENDING TAGS :
जासूसी के आरोप में मेरठ से सेना का जवान गिरफ्तार
नई दिल्ली: नागपुर से संदिग्ध आईएसआई एजेंट के पकड़े जाने बाद अब भारतीय सेना के एक अन्य जवान को मेरठ से जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया है। पकड़ा गया जवान मेरठ छावनी के सिग्नल रेजिमेंट में तैनात था।
उस पर ड्यूटी के दौरान सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियों को चोरी छिपे इकट्ठा करने और विदेश भेजने का आरोप है। अब पकड़े गये सैनिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है बीते दिनों रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) के सीनियर इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) की टीम ने सेना से जुड़ी जानकारियों को चोरी छिपे चुराकर विदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
जानकारी के मुताबिक उसने नागपुर में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट से जुड़ी कई सीक्रेट फाइलों को चुराया था और बाद में उसे अमेरिका और पाकिस्तान को बेचा था। सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद ATS ने उसे पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें...दिल्लीः चीन का व्यापारी जासूसी के संदेह में गिरफ्तार