TRENDING TAGS :
BIG B के साथ इस एक्ट्रेस ने किया था डेब्यू, महमूद का इन पर आया था दिल
ये भी पढ़ें...ये एक्ट्रेस एक्टिंग के जुनून में बनी रेसलर, मॉडल-प्रोड्यूसर भी रही HIT
उनपर फिल्माए गाने एवरग्रीन
70-80के दशक की फिल्मों में अरुणा ईरानी एक्ट्रेस के रूप में फिल्मों में ज्यादा सफल नहीं रहीं, लेकिन को-एक्ट्रेस के रूप में उन्होंने कई स्थापित एक्ट्रेस को टक्कर दी है। वैसे बॉलीवुड में अरुणा ईरानी कभी बाल कलाकार, तो कभी कॉमेडियन के रूप में नजर आईं। कभी वे खलनायिका बनीं और कभी हीरोइन! थोड़ा रेशम लगता है, चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी, दिलबर दिल से प्यारे, मैं शायर तो नहीं बॉलीवुड फिल्मों के ये वो सुपहिट गाने हैं जो अरुणा ईरानी के डांस के लिए भी फेमस हैं।
1972 में उन्होंने बिगबी के साथ 'बॉम्बे टू गोवा' में काम किया। इस फिल्म में महमूद भी थे। अरुणा का नाम उस वक्त महमूद के साथ जोड़ा जाता था। उन्होंने महमूद के साथ 'औलाद' (1968), 'हमजोली' (1970), 'नया जमाना' (1971), 'गरम मसाला' (1972) और 'दो फूल' (1973) में काम किया। हालांकि, अरुणा को जब इस बात का अहसास हुआ कि महमूद उनके प्रति इमोश्नल फिलिंग रखते है तो उन्होंने महमूद को छोड़ सारा ध्यान अपने फिल्मी करियर पर फोकस किया।
फिल्मों के साथ सीरियल भी किया
अब भी है सक्रिय
90 के दशक में अरुणा ईरानी ने 'बेटा' और 'राजा बाबू' जैसी फिल्मों से मां के रोल निभाने शुरू किए। 'बेटा' में उन्होंने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता। आज के दौर के निर्देशकों में अरुणा ईरानी की इच्छा करण जौहर और इम्तियाज अली के साथ काम करने की हैं क्योंकि उनके मुताबिक ये निर्देशक नए दौर के अनुरूप फिल्में तो बनाते हैं, लेकिन इमोशंस पर भरपूर जोर देते हैं। बचपन से काम करती आईं अरुणा की कामना है कि अंतिम सांस तक वे काम करती रहें।