×

OMG: पति को ऐसे लुक में ज्यादा भाती हैं वाइफ एश्ले ग्राहम, खुद खोला राज

By
Published on: 21 Sept 2017 3:19 PM IST
OMG: पति को ऐसे लुक में ज्यादा भाती हैं वाइफ एश्ले ग्राहम, खुद खोला राज
X

लंदन: मॉडल एश्ले ग्राहम के पति उन्हें बिना मेकअप पसंद करते हैं और यही वजह है कि उन्होंने स्प्रिंग/समर 2018 फैशन शो के रैंप पर बिना मेकअप ही जलवे बिखेरे। वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' के मुताबिक, 29 वर्षीय प्लस-साइज मॉडल न्यूयॉर्क फैशन वीक में डिजाइनर माइकल कॉर्स के स्प्रिंग/समर 2018 फैशन शो के लिए रनवे पर अपने चेहरे पर बिना कोई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लगाए पहुंचीं।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा में छाई प्रियंका, दिया विश्व को बेहतर बनाने की सलाह

ग्राहम का कहना है कि यह उनके लिए साधारण सी बात थी क्योंकि उनके पति जस्टिन एर्विन उन्हें उनके प्राकृतिक रूप में ही पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: 20 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दीपिका पादुकोण बनी TWITTER क्वीन

उन्होंने बताया कि खूब पानी पीकर और महीने में दो बार ऑक्सीजन फेशियल के जरिए वह अपनी खूबसूरती बरकरार रखती हैं।

उन्होंने कहा, "मैं बहुत सारा पानी पीती हूं। मुझे पता है सभी यही कहते हैं, लेकिन यह सही है। और, माजिया शिमन का ऑक्सीजन फेशियल अद्भुत है। मैं महीने में दो बार उनके पास जाती हूं।"

-आईएएनएस



Next Story