TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

EXCLUSIVE: कॉपी सील करवाने पहुंची महिला ऑब्जर्वर के सामने ही कपड़े उतारने लगा चपरासी

aman
By aman
Published on: 27 May 2018 7:48 PM IST
EXCLUSIVE: कॉपी सील करवाने पहुंची महिला ऑब्जर्वर के सामने ही कपड़े उतारने लगा चपरासी
X

लखनऊ: यूपी में रविवार (27 मई) को बहुप्रतीक्षित सहायक अध्‍यापक भर्ती परीक्षा के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। राजधानी के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के बाद कॉपियां सील करवाने पहुंची महिला ऑब्जर्वर के सामने ही स्‍ट्रांग रूम में मौजूद चपरासी अपने कपड़े उतारने लगा। ये तब हुआ जब उस कमरे में सीसीटीवी लगा हुआ था। चपरासी की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई। newstrack.com के पास इस घटना का क्लिप है।

चपरासी है हाईप्रोफाइल

राजकीय इंटर कॉलेज, निशातगंज में रविवार को सहायक अध्‍यापक भर्ती परीक्षा का सेंटर था। इस परीक्षा केंद्र पर काकोरी के राजकीय हाईस्‍कूल की महिला प्रिंसिपल को बतौर ऑब्जर्वर भेजा गया था। परीक्षा के बाद जब वह स्‍ट्रांग रूम पहुंची तो वहां मौजूद चपरासी कॉपियां सील कर रहा था। वह वहां बैठ गईं। थोड़ी देर बाद चपरासी ने अपना कुर्ता उतार दिया और सिर्फ बनियान और पैजामे में कॉपियां सील करने में जुट गया। महिला ऑब्जर्वर ने जब इस मामले पर नाक-भौं सिंकोड़ी तो चपरासी कहने लगा, कि गर्मी बहुत है। जानकारी करने पर पता चला कि ये चपरासी सूबे के एक डिप्‍टी सीएम का अर्दली है। इससे बोलने का साहस किसी में नहीं है।

प्रिंसिपल बोले- अटैच है चपरासी

राजकीय इंटर कॉलेज, निशातगंज के प्रिंसिपल बीएन खरे ने बताया, कि 'ये चपरासी डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा का अर्दली है। यहां अटैच है, रहता तो उन्‍हीं के साथ है। आज संडे है और परीक्षा भी है, इसलिए ड्यूटी पर आया है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story