TRENDING TAGS :
माफिया अतीक अहमद बोले- CM अखिलेश खुद टिकट देंगे, तब भी नहीं लडूंगा चुनाव
यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद ने गुरुवार (19 जनवरी) को बड़ा बयान दिया है। लखनऊ में होटल शगुन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अतीक अहमद ने कहा कि अगर सीएम अखिलेश यादव मुझे टिकट देंगे, तब भी वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
प्रेस कांफ्रेंस में बोलते अतीक अहमद
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के बाहुबली नेता अतीक अहमद ने गुरुवार (19 जनवरी) को बड़ा बयान दिया है। लखनऊ में होटल शगुन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अतीक अहमद ने कहा कि अगर सीएम अखिलेश यादव मुझे टिकट देंगे, तब भी वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं यह एलान खुद सीएम अखिलेश से मिलकर करूंगा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, बल्कि चुनाव लड़वाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह सीएम अखिलेश को बेदाग देखना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं तो नेता बनना चाहता था, लेकिन मीडिया ने मुझे माफिया बना दिया है। बता दें कि बाहुबली नेता अतीक अहमद मुलायम सिंह की लिस्ट में थे लेकिन अखिलेश के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उन्हें लग गया था कि अखिलेश उन्हें टिकट नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि इसी वजह से अतीक ने खुद ही विधानसभा चुनाव ना लड़ने का एलान कर दिया।
यह भी पढ़ें ... अतीक अहमद बोले- अभी कई इम्तिहानों से नहीं गुजरे हैं अखिलेश, लेकिन ‘बच्चा’ नहीं हैं CM
और क्या बोले अतीक अहमद ?
-अतीक अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार बहुमत में है, लेकिन राज्यसभा में वह कमजोर है और इसलिए ये चुनाव महत्वपूर्ण है।
-उन्होंने कहा कि अगर सीएम अखिलेश के मुंह से मेरा नाम अनाउंस होता है तो मीडिया अखिलेश यादव के पीछे पड़ जाएगा।
-ये सीएम का अधिकार है कि वह किससे मिले और किसको टिकट दें।
-अतीक ने कहा कि अगर सीएम मुझे टिकट देंगे तो सब सीएम पर ऊंगली उठाएंगे।
-मैं नहीं चाहता कि कभी ऐसा हो
-इस वजह से अगर सीएम अखिलेश मुझे टिकट देंगे, तब भी मैं चुनाव नहीं लडूंगा।
यह भी पढ़ें ... सपा काट सकती है अतीक अहमद-अंसारी बंधुओं का टिकट, अमनमणि का भी कट सकता है पत्ता
बदनाम सिर्फ मैं ही क्यों ?
-अतीक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य के ऊपर हमसे ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।
-इसके बावजूद बदनाम सिर्फ मैं ही क्यों हूं।
अगली स्लाइड में जानिए अतीक अहमद के बारे में ...
कौन हैं अतीक अहमद ?
-बाहुबली नेता अतीक अहमद इलाहाबाद से ताल्लुक रखते हैं और वह कई दलों से चुनाव लड़ चुके हैं।
-2004-2009 के दौरान वह फूलपुर से सपा के लोकसभा सदस्य रह चुके हैं।
-उनके 2014 के आम चुनावों के दौरान पेश किए गए हलफनामे के अनुसार उनके ऊपर 42 आपराधिक मामले चल रहे हैं।
-इनमें से छह हत्या और छह हत्या के प्रयास और चार मामले अपहरण के दर्ज हैं।
-2004 में इलाहाबाद में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अपने भाई अशरफ के साथ अतीक भी आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें ... अतीक का तांडव CCTV कैमरे में कैद, शिवपाल बोले-दोषी पाए गए तो होगी कार्रवाई
-कई बार जेल जा चुके अतीक ने 2012 विधानसभा का चुनाव इलाहाबाद पश्चिम से अपना दल के बैनर तले लड़ा था।
-वह जीत नहीं सके और उस सीट से राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने जीत हासिल की।
-2014 में वह एक बार फिर सपा में शामिल हुए और लोकसभा चुनावों में श्रावस्ती सीट से खड़े हुए।
-बीजेपी के उम्मीदवार से उनको हार का सामना करना पड़ा।