TRENDING TAGS :
देखिए अविका गौर-मनीष का फनी और हॉटेस्ट फोटोशूट
मुंबई: बालिका वधू में छोटी आनंदी का रोल निभाकर पॉपुलर हो चुकीं अविका गौर ने कुछ दिन पहले कथित ब्वॉयफ्रेंड मनीष रायसिंघानी के साथ एक हॉट और क्लोज फोटोशूट कराया। इस दौरान दोनों की कहीं फनी पोज तो कहीं उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आई। मनीष का कहना है कि वे और अविका काफी अच्छे दोस्त हैं।
ये भी पढ़ें...टीवी की ये 7 फेमस जोड़ियां, इन्हें रियल लाइफ में हैं एक-दूसरे से HATE
अविका नॉटी-मनीष शरारती
अविका रियल लाइफ में बहुत नॉटी हैं। मनीष थोड़ा सा शरारती है। इसलिए फैंस को इस पिक्चर्स में असल केमेस्ट्री देखने को मिलेंगी। बता दें कि मनीष और अविका ने साथ में एक शॉर्ट फिल्म अनकही बातें भी की है, जिसे 2016 के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सिलेक्ट किया गया है। अविका ने अपनी इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, वे बहुत खुश हूं कि उनकी फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए चुना गया है। ये वाकई बहुत बड़ा सम्मान हैं और ऐसे मौके सपनों को पूरा करने के लिए मोटिवेट करते है।
ये भी पढ़ें...बॉलीवुड में लक्ष्मी की एंट्री,इनसे पहले भी साउथ की ACTRESS का रहा जलवा
ससुराल सिमर के सेट पर मिले
अविका और मनीष ससुराल सिमर के सेट पर मिले थे वहीं से इनका रिश्ता गहरा हुआ था। मनीष अविका से 18 साल बड़े है लेकिन इनके रिश्ते पर उम्र का कोई असर नहीं पड़ता है। दोनों का कहना है कि वे एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते है। लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन को स्वीकार नहीं किया है। अभी हाल में ही अविका ने ससुराल सिमर का के शो को छोड़ा है। उनकी तमिल फिल्म की मेकिंग चल रही है, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।
[su_slider source="media: 34745,34744,34743,34742,34733,34729,34730,34728,34735,34736,34737,34739,34741" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]