TRENDING TAGS :
इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता: बागपत के बाॅक्सरों ने 19 पदक जीतकर UP को चमकाया
बड़ौत नगर के कोताना रोड स्थित लाल हवेली में बागपत जिला एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के बाॅक्सरों ने एक बार फिर गुजरात में सम्पन्न हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे 19 पदक जीतकर यूपी के साथ ही बागपत का नाम रोशन किया है। बडौत नगर पालिका चेयरमैन और पूर्व एमएलए केपी मलिक के साथ ही कई लोगों ने विजेताओं का फूल माला पहनाकरऔर उन्हे प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
बागपत: जिला एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के बाॅक्सरों ने एक बार फिर गुजरात में सम्पन्न हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता मे 19 पदक जीतकर यूपी के साथ ही बागपत का नाम रोशन किया है। बड़ौत नगर पालिका चेयरमैन और पूर्व बीजेपी एमएलए केपी मलिक के साथ ही कई लोगों ने विजेताओं का फूल माला पहनाकर और उन्हे प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बागपत के बाॅक्सरों ने 10 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 सिल्वर मेडल जीते। शनिवार को बाॅक्सरों के बड़ौत नगर में पहुंचने पर बीजेपी नेता केपी मलिक ने सभी का भव्य स्वागत करते हुए उत्साहवर्धन किया। केपी मलिक ने बच्चों को बताया कि वह हमेशा नशे से दूर रहें और अपने से बड़ों का सम्मान करना न भूलें।
यह भी पढ़ें ... U’khand स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप: KARISHMA का करिश्मा, GOLD पर साधा अचूक निशाना
बॉक्सिंग संघ की कोच सरिता सिंह ने बताया कि 02 से 03 अक्टूबर को गुजरात के जय जलालराम इंटर नेशनल स्कूल में इंटरनेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता हुई। इसमें जिला एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, ईरान और भारत की टीमों ने भाग लिया था।