TRENDING TAGS :
बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में छह और उम्मीदवारों की घोषणा की
पार्टी से बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी को बाड़मेर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं चौधरी की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी को पार्टी ने जोधपुर से टिकट दी है। पार्टी ने जयपुर शहर से पूर्व आईएएस उमराव सालोदिया, जालौर से भागीरथ बिश्नोई, पाली से शिवाराम मेघवाल तथा चित्तौड़गढ़ से डा जगदीश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
जयपुर: बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान की छह और सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को की। पार्टी का कहना है कि वह राज्य की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अब तक कुल 11 सीटों पर नाम घोषित कर चुकी है।
पार्टी से बर्खास्त आईपीएस पंकज चौधरी को बाड़मेर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं चौधरी की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी को पार्टी ने जोधपुर से टिकट दी है। पार्टी ने जयपुर शहर से पूर्व आईएएस उमराव सालोदिया, जालौर से भागीरथ बिश्नोई, पाली से शिवाराम मेघवाल तथा चित्तौड़गढ़ से डा जगदीश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी देखें:एनपीसीआईएल ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 155 पदों पर निकाली भर्ती
पार्टी ने इससे एक अप्रैल को पांच सीटों के लिए प्रत्याशी उतारे थे जिनमें पार्टी ने अलवर से इमरान खान, कोटा से हरीश कुमार, झालावाड़ा बारां से डा. बद्री प्रसाद, उदयपुर से केशुलाल व अजमेर सीट पर कर्नल दुर्गालाल को टिकट दिया है।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने छह सीटें जीतीं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार खासकर पूर्वी राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों पर उसका अच्छा खासा जनाधार है।
(भाषा)