×

Beating Retreat Ceremony में दिखीं पुरानी परम्पराएं

Newstrack
Published on: 29 Jan 2016 12:27 PM GMT
Beating Retreat Ceremony में दिखीं पुरानी परम्पराएं
X

दूरदर्शन के सौजन्य से

नई दिल्ली. सेना के तीनों अंग बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रहे हैं, यह गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है। बीटिंग द रिट्रीट गणतंत्र दिवस आयोजनों का आधिकारिक रूप से समापन घोषित करता है। यह समारोह हर साल 29 जनवरी को आयोजित किए जाता है और यह यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है। इस समारोह की खासियत रही पुरानी परम्पराओं का लौटना। बीस साल बाद किसी प्रेसिडेंट ने इस समारोह में आने के लिए बग्घी का प्रयोग किया।

Newstrack

Newstrack

Next Story