TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

भारतीय समाज पार्टी ने गाजीपुर से घोषित किया अपना प्रत्याशी

विकासखंड बाराचवर ग्राम मनीरपुर के रहने वाले रामजी राजभर फौज में मेजर के पद से रिटायर हुए हैं। रामजी राजभर जिलाध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि भी हैं। इनकी राजभर समाज पर अच्छी पकड़ भी है,  यह पूछने पर क्या पार्टी के इस कदम को क्या समझा जाए आप भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं।

Roshni Khan
Published on: 17 April 2019 8:51 PM IST
भारतीय समाज पार्टी ने गाजीपुर से घोषित किया अपना प्रत्याशी
X

गाजीपुर: भारतीय समाज पार्टी ने आखिरकार 2019 का लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का एलान कर दिया। गाजीपुर लोकसभा से भासपा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। कांग्रेस के बाद चौथे प्रत्याशी गाजीपुर कि रण में आ गए हैं। भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी के रूप में भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर जिलाध्यक्ष रामजी राजभर को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें...बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन गुरूवार को 7 बजे बाई रोड लखनऊ से गोरखपुर पहुंचेंगे

विकासखंड बाराचवर ग्राम मनीरपुर के रहने वाले रामजी राजभर फौज में मेजर के पद से रिटायर हुए हैं। रामजी राजभर जिलाध्यक्ष व मंत्री प्रतिनिधि भी हैं। इनकी राजभर समाज पर अच्छी पकड़ भी है, यह पूछने पर क्या पार्टी के इस कदम को क्या समझा जाए आप भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...अमित जानी ने कहा, आज़म खान की अंडरवियर का रंग पूरा देश देखेगा

उन्होंने कहा कि हम अपने पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, जब हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम भाजपा से अलग हो गये। चुनाव लड़ने की बात है तो आप यही समझे कि भाजपा से टिकट मांगने पर भाजपा कह रही है कि आप हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े जब हमारी पार्टी है तो हम अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें...गोरखपुर: बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने सीएम योगी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

अब देखना है कि गाजीपुर रण में ताज किसके सर सजता हैं? अब ये देखना है कि राजभर वोट बैंक किसके पाले में जाएगा। वहीँ राम जी राजभर ने कहा कि हम पूरे दम से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story