×

BHU के प्रो. रवि शंकर सिंह ने इस विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर संभाला कार्यभार

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के भू-भौतिकी विज्ञान के प्रो रवि शंकर सिंह ने आज 31 जुलाई, को देर शाम डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 17वें कुलपति के रूप में कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

Newstrack
Published on: 31 July 2020 6:37 PM GMT
BHU के प्रो. रवि शंकर सिंह ने इस विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर संभाला कार्यभार
X

अयोध्या: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के भू-भौतिकी विज्ञान के प्रो रवि शंकर सिंह ने आज 31 जुलाई, को देर शाम डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 17 वे कुलपति के रूप में कुलपति के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विश्वविद्यालय के निर्वतमान कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने नवागत कुलपति प्रो सिंह को कार्यभार ग्रहण कराया।

ये भी पढ़ें: नवनियुक्त मुख्य सचिव ने ग्रहण किया पदभार, प्रदेश का विकास रहेगा प्राथमिकता

कुलसचिव उमानाथ ने कार्यभार ग्रहण करने की कागजी प्रक्रिया पूरी कराई। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व निवर्तमान कुलपति प्रो मनोज दीक्षित व नवागत कुलपति प्रो सिंह के बीच मंत्रणा की गई। उसके उपरांत प्रो दीक्षित ने नवागत कुलपति प्रो रवि शंकर सिंह से कुलपति सभाागार में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों का परिचय कराया। प्रो सिंह के विश्वविद्यालय आगमन पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेटकर उनका जोरदार स्वागत किया।

ये भी पढ़ें: लखनऊ की वैष्णवी ने नॉनस्टॉप एक घंटे किया कथक, राम मंदिर पर कही ये बात

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल, मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, कुलसचिव उमानाथ, उपकुलसचिव विनय सिंह, कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 संगा्रम सिंह, डाॅ0 रोहित राना सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 विनोद चैधरी, डाॅ0 मुकेश वर्मा, रवि मालवीय, विष्णु यादव, मोहन तिवारी डाॅ0 राजेश सिंह, गिरीश चन्द्र पंत सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी शोसल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए उपस्थिति रहे।

इसके पूर्व निवर्तमान कुलपति डॉ मनोज दीक्षित को विश्वविद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर उनके कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की प्रशंसा किया।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: Bed के पैटर्न में बड़ा बदलाव: अब ऐसे बने टीचर, इतने साल का होगा कोर्स

Newstrack

Newstrack

Next Story