TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी ने रमन सिंह को आशीर्वाद दिया, 15 सीट पर सिमट गई 15 साल की सरकार: बघेल

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया। कहा कि जब आपस चौकीदार हैं तो आपकी आंख के नीचे से मेहुल्य चौकसी 14 हजार करोड़ रुपए लेकर कैसे भाग गया? सवाल तो है साहब नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपए लेकर कैसे भाग गया?

Aditya Mishra
Published on: 29 April 2019 8:42 PM IST
योगी ने रमन सिंह को आशीर्वाद दिया, 15 सीट पर सिमट गई 15 साल की सरकार:  बघेल
X
भूपेश बघेल की फ़ाइल फोटो

अमेठी: सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अमेठी के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में अमेठी विधानसभा के संग्रामपुर स्थित अम्मरपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। कहा कि रमन सिंह के साथ गए उनको आशीर्वाद दिया, 15 साल की सरकार 15 सीट पर सिमट गई।

ये भी पढ़ें...मोदी सरकार ने किसानों को विकलांगों से भी नीचे लाकर खड़ा कर दिया: भूपेश बघेल

उन्होंने कहा कि गोरखपुर आपके मुख्यमंत्री का गृह जिला है। मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं और हमारे छत्तीसगढ़ के सारे लोग उन्हें धन्यवाद करते हैं क्योंकि जहां-जहां वो जा के सभा किए सब जगह भारतीय जनता पार्टी के लोगो की हार हुई है। योगी आदित्यनाथ जी कर्नाटक गए येदुरप्पा को आशीर्वाद दिया कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बन गई।

बघेल ने प्रधानमंत्री से पूछे सवाल

भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया। कहा कि जब आपस चौकीदार हैं तो आपकी आंख के नीचे से मेहुल्य चौकसी 14 हजार करोड़ रुपए लेकर कैसे भाग गया? सवाल तो है साहब नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपए लेकर कैसे भाग गया? सवाल तो है साहब विजय माल्या 9 हजार करोड़ रुपए लेकर कैसे भाग गया। ललित मोदी पैसे लेकर कैसे भाग गया।

ये भी पढ़ें...जानिए कौन हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल?

अंबानी जिसने कागज का जहाज भी नही बनाया उसे आपने 30 हजार करोड़ रुपए कैसे दे दिया? मुख्यमंत्री बघेल ने पुलवामा पर भी सवाल उठाया, कहा पुलवामा मे 42 जवान शहीद हो गए, वो राष्ट्रीय राज्यमार्ग जम्मू से जो पुलवामा जाता है उसमे परिंदा भी पर नही मार सकता। उसमे आतंकवादी पहुंचा कैसे? उन्होंने कहा 42 जवान शहीद हो गए उसकी जांच आज तक क्यों नही हुई।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी को लेकर ये क्या बोल गये छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story