×

राहुल की रैली से पहले बड़ी सुरक्षा चूक, जनसभा स्थल के पास लावारिस बाइक में धमाका

By
Published on: 26 Sept 2016 10:44 PM
राहुल की रैली से पहले बड़ी सुरक्षा चूक, जनसभा स्थल के पास लावारिस बाइक में धमाका
X

शाहजहांपुरः आज राहुल गांधी का शाहजहांपुर में रोड-शो और जनसभा का प्रोग्राम है। इससे ठीक पहले सोमवार रात को एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। जहां राहुल की जनसभा होनी है, उससे कुछ ही दूरी पर एक लावारिस बाइक में तेज धमाके के साथ आग लग गई। बाइक में धमाका क्यों हुआ, इसकी पड़ताल में पुलिस जुटी है।

कहां हुई घटना?

बाइक में धमाके और आग लगने की घटना निगोही कस्बे में हुई। जहां बाइक खड़ी थी, वहां से राहुल को गुजरना भी है और करीब 200 मीटर पर उनकी जनसभा भी होने वाली है। ऐसे में लावारिस बाइक कौन खड़ी कर गया और उसमें आग किस वजह से लगी, इसे लेकर चर्चा का बाजार गरमाया हुआ है।

काफी देर बाद पहुंची पुलिस

राहुल को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है। ऐसे में उनके रूट और जनसभा स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यहां तक कि जब पुलिस को बाइक में धमाके और आग लगने की जानकारी दी गई, तो भी पुलिसकर्मी काफी देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूछताछ की और बाइक के मालिक की तलाश में वह जुटी थी। एसओ अमर सिंह के मुताबिक बाइक मालिक का देर रात तक पता नहीं चल सका था।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!