×

इन भोजपुरी फिल्मी पोस्टरों के अजीबो-गरीब नाम देखकर हो जाएगा मूड फ्रेश

Admin
Published on: 23 Feb 2016 2:21 PM IST
इन भोजपुरी फिल्मी पोस्टरों के अजीबो-गरीब नाम देखकर हो जाएगा मूड फ्रेश
X

लखनऊ: हंसने के लिए बहाने की जरूरत नहीं है। कोई भी विचित्र चीज दिखें तो इंसान अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाता है। किसी भी भाषा में हास्याप्रद जो भी संवाद हो लोगों का बस हसाना आना चाहिए। जब बात भोजपुरी भाषा की हो तो क्या कहने । इस भाषा की बात हो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जिक्र ना हो भला कैसे संभव है। उनके अंदाज-ए-बयां हो या भोजपुरी डॉयलॉग्स ऐसे ही लोक प्रिय और हास्यास्पद है। चाहे नाम हो या फोटो या फिर फिल्म हो, गाने या फिर बस कुछ डायलॉग्स, भोजपुरी का नाम आते ही मजेदार बन जाता है। इतना ही नहीं, इन फिल्मों के नाम भी बड़े मजेदार और फनी होते हैं। आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्होंने कोई भोजपुरी फिल्म नहीं देखी होगी, लेकिन शायद ही कोई होगा जिसने सड़कों-चौराहों पर लगे इन फिल्मों के पोस्टर नहीं देखे होंगे। 90 के दशक वाली बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही पोस्टर खास ध्यान खींचते हैं अपने अनोखे नामों के चलते, जिनमें छिपी होती है थोड़ी सी मस्ती तो थोड़ी सी शरारत भी। देखिए भोजपुरी फिल्मों के कुछ ऐसे ही पोस्टर जिनके नाम पढ़ते ही आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

-इस सीरीज में पहला नाम पढ़िए पेप्सी और सेक्सी का कॉमिक कॉंबिनेशन

we

अब इनको भी पढ़कर कुछ देर मुस्कुरा ले-

xcv

अब बात रिक्शेवाले की भी करके मुस्कुरा ले-

yjh

अब कौन इनको समझाए बाढ़ नदी में आती है कि लहंगा में-

as

अब तक तो जनाब सब्जियों से विटामिन मिलते थे, आप खुद समझे -

df

बढ़िया टैग है हीरो गमछावाला, इसके आगे के लिए भी तैयार रहे पता नहीं क्या बन जाए हीरो-

dghh

ये भी कुछ कहना चाह रहे है-

dghknbvc

इनको कुछ नहीं मिला तो गोबर पर पहुंच गए-

ghj

चलों ये कुछ हद तक पच सकता है।

ghk

ये क्या कहना चाहते है-

sdfg

इस पोस्टर में जीजा -साली के कॉंबिनेशन को देखकर थोड़ी देर हंस ले-

sdfgh

देवर- भाभी का क्या है माजरा-

sdghkl

इनको देखिए इनकी छैला मिल्की वाइट से माल बन गई

werty

इनकी भी डिमांड सुनें तो क्या कहेंगे आप-

ty

सही हंसे और हंसाए, पढ़ें इन फिल्मों के नाम और करें खुद को फ्रेश।



Admin

Admin

Next Story