TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शाह बोलेेः यूपी में बीजेपी सरकार बनी तो भू माफिया 7 दिन के अंदर जेल में होंगे

By
Published on: 29 Nov 2016 12:35 PM IST
शाह बोलेेः यूपी में बीजेपी सरकार बनी तो भू माफिया 7 दिन के अंदर जेल में होंगे
X

महाराजगंज: बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि हमने इस यात्रा का नाम 'परिवर्तन यात्रा' इसलिए रखा है ताकि यूपी में परिवर्तन लाया जा सके। सोनिया मनमोहन सरकार में करोड़ों के घोटाले हुए लेकिन मोदी सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ। मोदी सरकार ने देश में एक नए परिवर्तन की शुरुआत की है। शाह ने कहा कि यूपी की जनता बताए कि वह बुआ- बेटे के खिलाफ है या नोटबंदी के। यूपी में बीजेपी सरकार बनी तो भू माफिया 7 दिन के अंदर जेल में होंगे।

शाह ने कहा कि सीमा पर जो जवान थे उनके पास गोली मारने के आर्डर नहीं थे। उरी में नींद में सो रहे सेना के जवानो पर आतंकियों ने हमला किया। पूरे देश में आक्रोश था इस बार सोनिया मनमोहन सरकार नहीं थी बीजेपी सरकार थी। 10 दिन मेंं मोदी सरकार ने पाक में घुसकर बदला ले लिया।

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार 29 नवंबर को महाराजगंज में रैली को संबोधित किया। जीएसबीएफ इंटर कॉलेज में यह कार्यक्रम हुआ।

सोनिया और मनमोहन 10 साल में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ। आज सो‍निया ,राहुल गांधी, केजरीवाल, मायावती और अखिलेश मोदी सरकार का विरोध कर रही है। ये कल तक पूछते थे की कालेधन के लिए आपने क्‍या किया लेकिन 8 नवंबर के बाद कह रहे हैं कि आपने ऐसा क्‍यों किया।

-लूट का धन लेकर गरीब, किसानों काेे मजबूत करने में लगेगा।

-महाराष्‍ट्र और गुजरात में बीजेपी की अप्रत्‍याशित विजय हुई है।

आप लोग नोटबंदी के साथ है या बुआ भतीजे के साथ हैं।

-नोटबंदी से गरीब -अमीर के बीच की खाई खत्‍म हो गई है।

-मोदी सरकार से पहले यूरिया मिलने पर लाठियां भाजी जाती थी लेकिन अब सबको यूरिया मिल रही है।

-मोदी जी ई मंडी सुविधा ला रहे हैं।

-किसान फसल बीमा योजना से किसानों के नुकसान को भरने की व्‍यवस्‍था मोदी सरकार नेे की है।

-कार्यक्रम का आयोजन महाराजगंज के जीएसबीएफ इंटर कॉलेज में किया गया है।

-रैली में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहेंगे।

-बीजेपी ने प्रदेश में से 4 जगहों से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की थी।

-जिन्हें पार्टी ने ‘सत्ता परिवर्तन यात्रा’ का नाम दिया है।

-इसके साथ ही सभी यात्राएं प्रदेश की सभी जिलों से होती हुई लखनऊ पहुंचेंगी।

-जहां 24 दिसम्बर को पीएम मोदी यात्राओं का समापन करेंगे।

क्‍या बोले प्रदेश अध्‍यक्ष

-यूपी का कौन सा विकास हुआ। भर्तियों में बेइमानी हुई जातिवाद और परिवारवाद में लिप्‍त अखिलेश सरकार ने धांधली की।

-भारत नंबर एक हो और यूपी 20वें नंबर पर हो ये हमे मंजूर नहीं है।

-2017 चुनाव में महाराजगंज की पाचों सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा।

-विपक्ष इसलिए परेशान है क्‍योंकि वह जान रहा है कि 2019 में मोदी जी फिर से पीएम बनने वाले हैं।

-बहन जी गरीबों और पिछड़ों के वोट बेचकर राजनीति कर रही हैं।

-2017 में साइकिल को पंचर नहीं करना बल्कि टुकड़े ढुकड़े करके सैफई भेज देना।

-बीजेपी के शासन में सारे गुंडे अपराधी जेल में जाएंगे या तो यूपी छोड़कर भाग जाएंगे।

क्‍योंं बोले बीजेपी सांसद योगी

बीजेपी सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जो सरकार आपकी आने वाली पीढ़ी के बारे में सोच रही है वो सरकार बीजेपी की है।



\

Next Story