TRENDING TAGS :
यूपी की दो सीटों पर बीजेपी के साथ मिलकर अपना दल लड़ेगा चुनाव
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि 'फिर एक बार मोदी सरकार' के संकल्प के साथ बीजेपी-अपना दल गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ साथ लड़ेगा
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल एक दूसरे के साथ गठबंधन कर रहे हैं। तो वहीं कई नेता पार्टी को बदलने में लगे हैं। इसी बीच चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल एक बार फिर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों के बीच शुक्रवार को गठबंधन का ऐलान हो गया। अपना दल को प्रदेश में दो सीटें दी गई हैं।
ये भी पढ़ें— शाहजहांपुर में मनाई जाती है खास होली, सुरक्षा के लिए बनाए गए 150 से ज्यादा सेक्टर मजिस्ट्रेट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अपना दल उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जिसमें अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी। अमित शाह ने जानकारी दी कि दूसरी सीट पर कौन लड़ेगा, इस पर दोनों नेता बैठकर चर्चा करेंगे।
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि 'फिर एक बार मोदी सरकार' के संकल्प के साथ बीजेपी-अपना दल गठबंधन उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ साथ लड़ेगा|
ये भी पढ़ें— इस आसान काम को करके पा सकते हैं 5 लाख का बीमा कवर