TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय के नोटिस पर भाजपा ने राहुल से मांगा जवाब

राहुल गांधी को “रहस्यमय व्यक्ति” करार देते हुए भाजपा ने मंगलवार को उनकी नागरिकता की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के संदर्भ में पूछा कि कौन असली है- “राहुल गांधी लंदन वाले या लुटियंस वाले।”

Aditya Mishra
Published on: 30 April 2019 4:22 PM IST
नागरिकता को लेकर गृह मंत्रालय के नोटिस पर भाजपा ने राहुल से मांगा जवाब
X

नई दिल्ली: राहुल गांधी को “रहस्यमय व्यक्ति” करार देते हुए भाजपा ने मंगलवार को उनकी नागरिकता की स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के संदर्भ में पूछा कि कौन असली है- “राहुल गांधी लंदन वाले या लुटियंस वाले।”

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता की कथा तीन ‘सी’ की कहानी है- सिटिजनशिप, कन्फ्यूजन और क्लेरिफिकेशन (नागरिकता, भ्रम और स्पष्टीकरण)।

ये भी पढ़ें...इस चुनाव में सिर्फ राहुल-नरेंद्र ही नहीं पप्पू और फेंकू ने भी डाले हजारों वोट

गृह मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर राहुल गांधी से कहा है कि उनकी नागरिकता की स्थिति को लेकर दी गई शिकायत पर वे एक पखवाड़े में अपनी “तथ्यात्मक स्थिति” स्पष्ट करें।

गृह मंत्रालय ने एक पत्र में कहा कि उसे भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का एक प्रतिवेदन मिला है जिसमें यह कहा गया है कि बैकऑप्स नाम की एक कंपनी को ब्रिटेन में 2003 में पंजीकृत किया गया था जिसके निदेशकों में राहुल गांधी भी थे।

ये भी पढ़ें...पूरा हिंदुस्तान जानता है कि राहुल गांधी यहीं पैदा हुए: प्रियंका गांधी

पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल हैं। उन्होंने कहा कि “अगर आप भ्रम पैदा करेंगे तो आपको सफाई भी देनी होगी।” पात्रा ने कहा कि सवाल प्रामाणिक दस्तावेजों पर आधारित हैं।

पात्रा ने कहा, “राहुल गांधी भ्रम के पर्याय हैं और वह रहस्यमय व्यक्ति बन गए हैं। हम उनसे पूछना चाहेंगे कि कि कौन असली है- राहुल गांधी लंदन वाले या राहुल गांधी लुटियंस वाले।”

ये भी पढ़ें...अवमानना मामला: कोर्ट ने हलफनामे में राहुल की भाषा पर नाराजगी जताई



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story