TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आदित्यनाथ ने कहा- गोरक्षा और दंगाइयों से निपटने के लिए UP में भी होगा सर्जिकल स्ट्राइक

aman
By aman
Published on: 13 Feb 2017 4:30 PM IST
आदित्यनाथ ने कहा- गोरक्षा और दंगाइयों से निपटने के लिए UP में भी होगा सर्जिकल स्ट्राइक
X

आदित्यनाथ ने कहा- गोरक्षा और दंगाइयों से निपटने के लिए UP में भी होगी सर्जिकल स्ट्राइक

शाहजहांपुर/बिजनौर/बरेली: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने यहां एक जनसभा को संबोधित किया। योगी ददरौल विधानसभा सीट से प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार में यहां आए थे।

आदित्यनाथ ने दूसरी जनसभा बाराबंकी के टिकैतनगर कस्बे में संबोधित की। ये सभा उन्होंने दरियाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतीश शर्मा के पक्ष में की। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने जनता को एक और सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयात रहने को कहा। योगी बोले, 'जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हुई, तो पकिस्तान खड़ा नहीं हो पाया। वैसे ही यूपी को भी एक और सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तैयार रहना चाहिए। यह सर्जिकल स्ट्राइक गोरक्षा और दंगाइयों से निपटने के लिए होगी।'

राहुल को मिला हुआ है हार का तमगा

अखिलेश यादव से सवाल करते हुए योगी ने कहा, अगर काम बोलता है तो कांग्रेस जैसे मरे हुए सांप को गले में क्यों लटकाया। सपा पर बोलते हुए योगी ने कहा, 'चुनाव में हार की साफ़ तस्वीर दिख रही है। इन लोगों ने जन्मजात हार का तमगा लिए घूम रहे राहुल गांधी को साथ में लिया है। राहुल के कदम जहां-जहां पड़े, वहां-वहां कांग्रेस का सफाया हुआ है।'

आदित्यनाथ की तीसरी रैली बरेली में थी। यहां वो बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरुण सक्सेना के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने आए थे। चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि सपा-बसपा अवैध बूचड़ खाने चलाने वालों को टिकट देती है।

जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने स्नातक चुनाव में बीजेपी की जीत को विधानसभा में जीत का संकेत बताया। कहा कि इस चुनाव में बीजेपी सत्ता में आएगी।

योगी ने मंच से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। आदित्यनाथ ने कहा, 'कांशीराम ने गरीबों और दलितों की आवाज बुलंद की। अब सबको पता है कि आवाज कौन दबा रहा है।' वहीं सपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा, 'अखिलेश कहते हैं उन्होंने 78 मुसलमानों को टिकट दिया। जबकि 300 पर तो उनके ही प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

आजम पर साधा निशाना

योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आजम खान का नाम लिए बगैर कहा कि 'रामपुर का एक बदतमीज मंत्री प्रदेश में सफाई का ठेका लेता है, फिर भी हर तरफ गंदगी है।'

बीजेपी ने सपा-बसपा के मंसूबों पर फेरा पानी

योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि 28-29 जनवरी से चुनाव प्रचार में लगा हूं। जहां भी जाता हूं उत्साह दिखता है। ये परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है। चुनाव प्रचार से ये पता चल रहा है कि बीजेपी ने सपा-बसपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा आदित्यनाथ ने ...

कांशीराम ने गरीबों-दलितों के लिए काम किया

अपने संबोधन में योगी जैसे-जैसे आगे बढे उनके निशाने पर मायावती ज्यादा दिखीं। उन्होंने कहा, 'कांशीराम ने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों-दलितों की आवाज बुलंद करने में लगा दी और अब उनकी आवाज कौन दबा रहा है, यह किसी से छुपी नहीं है। योगी ने आगे कहा, मायावती ने लूट, हत्या करने वालों को टिकट देकर बता दिया कि कौन कितना साफ छवि का है। सपा और बसपा दोनों के ही घोषणा पत्र में विकास कोई मुद्दा नहीं है।'

बहनजी का अपना ही विकास हो जाए, यही बहुत

आदित्यनाथ ने आगे कहा, 'बहनजी का अपना ही विकास हो जाए, यही बहुत है। जनता का क्या विकास करेंगी। इनकी सरकार ने गरीब किसानों को और बदहाल ही किया, जो आत्महत्याएं तक करने को मजबूर हो गए। सपा, बसपा ने अगर महिलाओं को गंभीरता से लिया होता, तो आज प्रदेश में दंगे नहीं होते। दंगे की शुरुआत छेड़खानी से होती है। दंगे में सिर्फ गरीब मारा गया।'

साधु-संतों की रही भरमार

योगी आदित्यनाथ की जनसभा में मंच पर केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिनमयांननद आदि मौजूद थे। खास बात ये रही की इस जनसभा में साधु-संतों की भरमार रही।

आगे की स्लाइड में देखें जनसभा की तस्वीरें ...

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story