TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बीजेपी ने डिंपल यादव के विजय रथ को रोकने के लिए बनाई ये योजना

बीजेपी इस गणित का पूरा लाभ उठाना चाहती है और एक रणनीति के तहत योजना तैयार कर रही है । 2014 के लोकसभा चुनाव में जब डिंपल यादव जीती थीं, उस वक्त कन्नौज की सभी विधानसभा सीटों पर सपा के विधायक थे । इसके बाद भी डिम्पल यादव की जीत का अंतर महज 13,907 वोटों का था ।

SK Gautam
Published on: 9 April 2019 1:48 PM IST
बीजेपी ने डिंपल यादव के विजय रथ को रोकने के लिए बनाई ये योजना
X

कानपुर: सपा-बसपा गठबंधन होने के बाद समाजवादी पार्टी अपने गढ़ कन्नौज में खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। कन्नौज लोकसभा सीट से डिम्पल यादव मैदान में है और लगातार सांसद बनी हुई है । डिम्पल यादव के विजय रथ को रोकने के लिए बीजेपी विधानसभा वार योजना बना रही हैं । कन्नौज लोकसभा सीट में 5 विधानसभा सीट है । जिसमें से बीजेपी के खाते में 4 सीटें है और सपा के खाते में एक विधासभा सीट है ।

बीजेपी इस गणित का पूरा लाभ उठाना चाहती है और एक रणनीति के तहत योजना तैयार कर रही है । 2014 के लोकसभा चुनाव में जब डिंपल यादव जीती थीं, उस वक्त कन्नौज की सभी विधानसभा सीटों पर सपा के विधायक थे । इसके बाद भी डिम्पल यादव की जीत का अंतर महज 13,907 वोटों का था ।

बीजेपी, कन्नौज लोकसभा सीट जीत कर सपा के गढ़ में कब्ज़ा करना चाहती है

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी कन्नौज लोकसभा सीट जीत कर सपा के गढ़ में कब्ज़ा करना चाहती है । बीजेपी इस सीट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है । जानकारी के मुताबिक कन्नौज संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के चार विधायक है । चारों विधायकों को योजना के अंतर्गत काम करने के निर्देश दिए गए है ।

ये भी देखें: बीजेपी मैनिफेस्टो पर राहुल-स्मृति के बीच मचा सियासी घमासान

2017 के विधानसभा चुनाव में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की तिर्वा विधानसभा सीट से बीजेपी के कैलाश राजपूत विधायक है, छीबरामऊ विधानसभा सीट से अर्चना पाण्डेय विधायक हैं जो प्रदेश सरकार में मंत्री है ,कन्नौज सदर विधानसभा सीट से सपा के अनिल कुमार दोहरे विधायक हैं, जनपद औरया की बिधूना विधानसभा सीट से बीजेपी के विनय शाक्य विधायक है, जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद से निर्मला शंखवार विधायक है । बीजेपी के सभी विधायकों की अपनी-अपनी विधानसभाओं में जबर्दस्त पकड़ है । बीजेपी इसी मजबूत कड़ी को और भी मजबूत बनाकर समाजवादी पार्टी को घेरने के प्रयास में जुटी है ।

बीजेपी को डिम्पल यादव के खिलाफ सुब्रत पाठक पर भरोसा जताया है क्योंकि सुब्रत पाठक की ब्राह्मण वोटरों में जबर्दस्त पकड़ है

बीजेपी का मानना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सभी विधानसभा सीटों पर सपा के विधायक थे । इसके बाद डिम्पल यादव मात्र 13,709 वोटों से जीत दर्ज कर पाई थी। बीजेपी ने एक बार फिर से डिम्पल यादव के खिलाफ सुब्रत पाठक पर भरोसा जताया है। क्योंकि सुब्रत पाठक की ब्राह्मण वोटरों में जबर्दस्त पकड़ है ।

ये भी देखें: CBI ने लालू यादव की जमानत का किया विरोध

कन्नौज संसदीय क्षेत्र में 18,53,987 मतदाता है, जिसमें जिसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 10,13,505 है और महिला मतदाताओं की संख्या 840482 है । कन्नौज में 1553 मतदाता केंद्र है। इस संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी का बीते 23 वर्षो से राज है। सपा के आलावा किसी अन्य पार्टी का प्रत्याशी यहां से जीत दर्ज नहीं कर पाया है । बीजेपी ने संन 1996 में कन्नौज लोकसभा सीट जीती थी और चंद्रभूषण सिंह सांसद बने थे ।

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर भी सपा से कन्नौज की सीट छीन नहीं पाई थी । डिम्पल यादव ने बीजेपी के सुब्रत पाठक को 13,907 वोटों से हराया था । सपा की डिम्पल यादव को 4,89,164 वोट मिले थे । बीजेपी के सुब्रत पाठक को 4,69,257 हांसिल हुए थे ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story