TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नमो टीवी पर चुनाव आयोग को BJP का जवाब, कहा- अब नहीं दिखाएंगे गैर-प्रमाणित कंटेंट

नमो टीवी पर दिखाये जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रमों को बिना प्रमाणन के नहीं दिखाये जाने के चुनाव आयोग के निर्देश के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने उसकी मंजूरी के बिना बीजेपी को इस चैनल पर कोई कार्यक्रम नहीं प्रसारित करने का निर्देश दिया था।

Shivakant Shukla
Published on: 13 April 2019 5:15 PM IST
नमो टीवी पर चुनाव आयोग को BJP का जवाब, कहा- अब नहीं दिखाएंगे गैर-प्रमाणित कंटेंट
X

नई दिल्ली: नमो टीवी चैनल के खिलाफ शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना जवाब दे दिया है। बीजेपी ने भरोसा दिया है कि आगे से चैनल पर गैर-प्रमाणित कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा।

ये भी पढ़ें— जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पांचवे दिन भी कर्फ्यू जारी

नमो टीवी पर दिखाये जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रमों को बिना प्रमाणन के नहीं दिखाये जाने के चुनाव आयोग के निर्देश के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) ने उसकी मंजूरी के बिना बीजेपी को इस चैनल पर कोई कार्यक्रम नहीं प्रसारित करने का निर्देश दिया था।

सीईओ ने गुरुवार को कहा था कि नमो टीवी बीजेपी चला रही है, ऐसे में प्रसारित किए जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रमों को मीडिया प्रमाणन और दिल्ली के निगरानी समिति द्वारा पूर्व प्रमाणित किया जाना चाहिए और पूर्व-प्रमाणन के बिना प्रदर्शित सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें— ‘चौकीदार 100 प्रतिशत चोर है’, मोदी पर राहुल का हमला



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story