×

कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर काली माता का लिया आशीर्वाद कहा-Modi Once Again

गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं, और उसको लेकर तरह तरह के जतन कर रहे हैं, आज गोरखपुर के गोलघर में प्राचीन काली मंदिर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हवन पूजन कर माता काली से उनका आशीर्वाद लिया, और इस हवन में गठबंधन को स्वाहा भी किया।

SK Gautam
Published on: 20 May 2019 7:41 PM IST
कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन कर काली माता का लिया आशीर्वाद कहा-Modi Once Again
X

गोरखपुर: मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुआ हवंन पूजन, प्राचीन काली मंदिर पर माता से लिया आशीर्वाद, जी हां बीजेपी को लेकर जिस तरह से एग्जिट पोल आया है, उसको लेकर कार्यकर्ताओं में इस कदर उत्साह है, कि उसको लेकर गोरखपुर में कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए और एग्जिट पोल सच साबित हो इसको लेकर प्राचीन काली मंदिर पर हवन पूजन कर माता काली से उनका आशीर्वाद भी लिया।

ये भी देखें : पाकिस्तान क्यों है बेचैन! गूगल पर भारत से ज्यादा सर्च हुए मोदी, राहुल पीछे

गोरखपुर में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं, और उसको लेकर तरह तरह के जतन कर रहे हैं, आज गोरखपुर के गोलघर में प्राचीन काली मंदिर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हवन पूजन कर माता काली से उनका आशीर्वाद लिया, और इस हवन में गठबंधन को स्वाहा भी किया।

ये भी देखें : अमूल दूध से सेहत बनाना, हुआ दो रूपये महंगा

इन कार्यकर्तओं और नेताओं का मनना है, कि जिस तरह से चैनलों पर एग्जिट पोल को दिखाया जा रहा है, वो सच साबित हो, और एक बार फिर मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बने, और मोदी जी फिर देश को मजबूत बनाये।

जिस तरह से एग्जिट पोल के बाद बीजेपी को हरी झंडी मिली है, उसके बाद पूरे देश में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्तओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story