×

शाहरुख और सलमान ने एक साथ बांद्रा की सड़कों पर लिया साइकिलिंग का मजा

Newstrack
Published on: 2 July 2016 2:22 PM IST
शाहरुख और सलमान ने एक साथ बांद्रा की सड़कों पर लिया साइकिलिंग का मजा
X

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार बहुत कम ही एक-दूसरे के साथ एंजॉय करते देखे जाते है लेकिन दो सुपरस्टार शाहरूख खान और सलमान खान मुंबई की सड़कों पर साथ में साइकिल की सवारी करते दिखे। दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश नजर आ रहे थे। शाहरूख ने साइकिल चलाते हुए अपनी और अपने खास दोस्त सलमान खान की तस्वीर शेयर की।

उन्होंने कैप्शन दिया, साइकिल पर भाई भाई। कोई प्रदूषण नहीं…भाई कहते हैं कि माइकल लाल साइकल लाल। सलमान ने नीले रंग की जींस और काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी तो शाहरूख फॉर्मल में थे।दोनों करण अर्जुन, हम तुम्हारे हैं सनम और कुछ कुछ होता है जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

अभी हाल में जब शाहरुख से सलमान के रेप शब्द यूज करने पर सवाल किया गया तो शाहरुख ने यहां भी गोल-मोल जवाब देकर सलमान का इनडायरेक्ट बचाव करते दिखे।

salman-sharukh

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सुल्तान के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वो एक हरियाणवी पहलवान के तौर पर नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिका में हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story