×

सीकर के पास ओवरटेक करने में बस की ट्रॉले से टक्कर,11 की मौत, कई घायल

suman
Published on: 4 Jan 2018 10:54 AM IST
सीकर के पास ओवरटेक करने में बस की ट्रॉले से टक्कर,11 की मौत, कई घायल
X

सीकर: राजस्थान के सीकर के पास नेशनल हाईवे 52 पर बस को ओवरटेक कर रही एक दूसरी बस सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में दोनों ड्राइवर समेत 11 लोगों की मौत हो गई। 21 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से पांच की हालत नाजुक है। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के कई हिस्से सड़क पर बिखर गए। दोनों बस सरदारशहर से जयपुर जा रही थी।

यह पढ़ें...मुंबई: मरोल इलाके की इमारत में लगी आग, 4 की मौत

सुबह करीब 5 बजे सीकर के पास रोलसाहबसर और फतेहपुर के बीच नेशनल हाईवे 52 पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस ने आगे चल रही दूसरी बस को ओवरटेक किया। तभी वह सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गई। रास्ते से गुजर रही दूसरी गाड़ियों में सवार लोगों ने उनकी मदद की और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया। मारे गए लोगों में 1 महिला और 10 पुरुष शामिल हैं। बस में कुल 30 पैसेंजर्स सवार थे

suman

suman

Next Story