×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राकेश सचान, लल्लू सिंह तथा चन्द्रदेव राम समेत कई प्रत्याशियों ने किये पर्चे दाखिल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 59 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये

SK Gautam
Published on: 15 April 2019 8:36 PM IST
राकेश सचान, लल्लू सिंह तथा चन्द्रदेव राम समेत कई प्रत्याशियों ने किये पर्चे दाखिल
X

लखनऊ: पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक कुल 103 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं, जिसमें आज 59 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। आज नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में मुख्यरूप से फतेहपुर से कांग्रेस के राकेश सचान, फैजाबाद से सपा के इन्दु सेन तथा बीजेपी के लल्लू सिंह एवं कैसरगंज से बसपा के चन्द्रदेव राम शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां बताया कि पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज कुल 59 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये, जिसमें धौरहरा से 4, सीतापुर से 5, मोहनलालगंज से 9, लखनऊ से 9, रायबरेली से 7, अमेठी से 5, बांदा से 2, फतेहपुर से 5, कौशाम्बी (एससी) से 1, बाराबंकी (एससी) से 2, फैजाबाद से 4, कैसरगंज से 2 तथा गोण्डा से 4 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

ये भी देखें :लोकसभा चुनाव 2019: छठे चरण में इन सीटों पर होंगे चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार अब तक धौरहरा से कुल 6, सीतापुर से 9, मोहनलालगंज से 12, लखनऊ से 17, रायबरेली से 8, अमेठी से 10, बांदा से 6, फतेहपुर से 9, कौशाम्बी (एससी) से 3, बाराबंकी (एससी) से 4, फैजाबाद से 10, बहराइच से 1, कैसरगंज से 2 तथा गोण्डा से 6 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story