×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामला: ब्रजेश के बेटे से पूछताछ शुरू

Aditya Mishra
Published on: 11 Aug 2018 11:32 AM IST
मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामला: ब्रजेश के बेटे से पूछताछ शुरू
X

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले की जांच तेज कर दी गई है। शनिवार की सुबह सीबीआई और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मामले में आगे की जांच के लिए बालिका गृह पहुंची है। टीम ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के पुत्र राहुल आनंद से पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक राहुल से इस मामले में पूछताछ नहीं हुई थी।

बालिका गृह परिसर में मंगाई गई जेसीबी

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि रौशन की पत्नी के बयान का वीडियो भी मंगाया है। टीम आरोपी ब्रजेश ठाकुर के आवास और अखबार के कार्यालय का भी दौरा करेगी। सीबीआई की टीम ने महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को बालिका गृह बुलाया है। सीबीआइ जांच से पहले ज्योति इस केस की अनुसंधानक (आइओ) थीं। वहीं बालिका गृह परिसर में जेसीबी भी मंगायी गयी है। इससे लग रहा है कि एक बार फिर से परिसर की खोदाई हो सकती है।

ये भी पढ़ें...मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: जंतर-मंतर पर राजद का धरना शुरू, केजरीवाल भी पहुंचे

परिसर की मिट्टी की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

इससे पहले बिहार पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यहां खोदाई कराई थी, जिसमें कुछ नहीं मिल सका था और परिसर की मिट्टी को फोरेंसिक विभाग को जांच के लिए भेजा गया था। बालिका गृह की लड़कियों ने एक लड़की की हत्या कर परिसर में शव को दफनाने की बात कही थी। हालांकि, अभी पिछली खोदाई के बाद जो मिट्टी फोरेंसिक लैब भेजी गई थी उसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story