TRENDING TAGS :
'रामराज और निषाद' मिलन पर मना जश्न, सांसद प्रवीण निषाद बीजेपी में शामिल
आज दिल्ली में जेपी नड्डा ने निषाद पार्टी के गोरखपुर के सदर सासंद इंजिनियर प्रवीण निषाद को बीजेपी ज्वाइन करा दिया, और उनके पिता व् निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को एनडीए से गठबंधन करा दिया, इसको लेकर चारो तरफ जश्न का माहौल है ।
गोरखपुर: लोक सभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों द्वारा पुरानीं पार्टी छोड़ नई पार्टी ज्वाइन करने का दौर चल रहा है और इसी क्रम में आज रामराज और निषाद का मिलन हुआ, आज निषादों के लिए वो दिन याद आ गया, जब प्रभु श्रीराम माता सीता के साथ वन में जा रहे थे, और केवट निषाद से उनकी मुलाकात हुई थी, आज एक बार फिर वो दृश्य इन निषादों को याद आ गया जब बीजेपी में उनके नेता शामिल हो गए।
आज दिल्ली में जेपी नड्डा ने निषाद पार्टी के गोरखपुर के सदर सासंद इंजिनियर प्रवीण निषाद को बीजेपी ज्वाइन करा दिया, और उनके पिता व् निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद को एनडीए से गठबंधन करा दिया, इसको लेकर चारो तरफ जश्न का माहौल है ।
आज निषादों के लिए वो दिन याद आ गया, जब प्रभु श्रीराम माता सीता के साथ वन में जा रहे थे, और केवट निषाद से उनकी मुलाकात हुई थी
आप को बता दें कि गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में निषाद बाहुल्य क्षेत्र है लगभग साढे चार लाख निषाद यहां से मतदाता है। निषाद जिस तरफ मतदान करेंगे वही पार्टी लोकसभा चुनाव में विजय को प्राप्त करेगी। इसीलिए सपा ने भी गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सपा के सिंबल पर पूर्व मंत्री राम भुवाल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।
ये भी देखें :कॉमेडियन राजपाल यादव थामेंगे कांग्रेस का ‘हाथ’, मनोज तिवारी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव!
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के पुत्र उप चुनाव में सपा के टिकट से चुनाव लड़े थे,और बीजेपी के प्रत्याशी उपेन्द्रदत्त शुक्ल को लगभग 22 हजार वोट हराया था।अब यह देखना होगा कि योगी पारंपरिक सीट से बीजेपी के सिंबल पर संजय निषाद लड़ते है।या बीजेपी अपने उप चुनाव में हरे हुए प्रत्याशी पर एक बार फिर दाव लगाती है।
हालांकि गोरखनाथ मंदिर के सूत्रों के अनुसार मानी जाय तो मुख्यमंत्री योगी चाहते है की मंदिर से जुड़े व्यक्ति को बीजेपी से टिकट दिया जा सकता है।
गोरखपुर में आज निषादों ने जम कर जश्न मनाया, और एक दुसरे को मिठाई खिलाइ, और पटाखे भी फोड़े, आपको बतादे, कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद और उनके बेटे सदर सासंद प्रवीण निषाद बीजेपी के आला कमानों के साथ बैठक कर रहे थे।
ये भी देखें: देशद्रोहियों की समर्थक है कांग्रेस: योगी
आज बीजेपी के जेपी नड्डा ने अधकारी तौर पर एलान करते हुए इंजिनियर प्रवीण निषाद को बीजेपी ज्वाइन करा दिया, और उन्हें बधाई भी दी, साथ ही निषादों के नेता डॉ संजय निषाद को एनडीए में शामिल करा दिया, इसकी जानकारी मिलते ही गोरखपुर में पार्टी कार्यालय पर निषाद नेता और कार्यकर्ताओं में जम कर उत्साह देखने को मिला, निषादों ने पटाखे फोड़ कर एक दुसरे को मिठाई खिलाई और जम कर बीजेपी व् निषाद पार्टी के पक्ष में नारे बाजी की ।
निषादों के इस उत्साह को उनके जश्न के दौरान साफ़ देखा जा सकता है, अब निषाद अपने नेता को जितने के लिए और कमल को फिर से खिलाने के लिए तन मन धन से एक साथ एक जुट हो गए है, और अगर इंजिनियर प्रवीण निषाद को गोरखपुर से बीजेपी अपना उम्मीदवार घोषित करती है, तो उन्हें भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प भी इन निषादों ने लिया है।