TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेंट्रल बार एसोसिएशन के आदेश सिंह अध्यक्ष, संजीव पांडेय महासचिव

राम केवी
Published on: 18 Nov 2018 9:49 PM IST
सेंट्रल बार एसोसिएशन के आदेश सिंह अध्यक्ष, संजीव पांडेय महासचिव
X

लखनऊः वकीलों के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर आदेश सिंह ने अपना परचम लहराया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील कुमार द्विवेदी को 632 मतों से हराकर जीत हासिल की है। आदेश को 1388 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ महासचिव के पद पर संजीव पांडेय ने विजयी पताका फहराया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बृजेश कुमार यादव को 275 मतों से हराया है। संजीव को 1477 मत हासिल हुए हैं।

रविवार को घोषित चुनाव परिणाम के मुताबिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर सबीह अहमद, मध्य उपाध्यक्ष के दो पदों पर क्रमशः ध्रुव सिंह व अमरेश पाल सिंह जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर विकास श्रीवास्तव उर्फ वीकू विजयी हुए हैं।

संयुक्त सचिव के तीन पदों पर क्रमशः नीरज कुमार यादव, गोवर्धन लाल गुप्ता व अनिल कुमार मिश्रा जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर अनुज जैन ने जीत हासिल की हैं।

वरिष्ठ कार्यकारिणी के छःह पदों पर क्रमशः विजय प्रताप सिंह, सम्राट मिश्रा, संजय कुमार द्विवेदी उर्फ राजा, जगदीश प्रसाद वर्मा, आलोक तिवारी व सुशील कुमार शर्मा जबकि कनिष्ठ कार्यकारिणी के इतने ही पदों पर क्रमशः नीलम रावत, अख्तर जहां, मधुलिका, अजीत प्रताप सिंह, मधुर कुमार पटेल व अर्पित सिन्हा विजयी हुए हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

बीते शनिवार को सम्पन्न हुए इस वार्षिक चुनाव के पुर्नमतदान में कुल 2984 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था। इस चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव समेत 22 पदों के लिए कुल 95 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमायी थी।

वकीलों की बुनियादी समस्याओं का होगा समाधान

उधर, अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदेश सिंह ने वकीलों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी इच्छाओं पर खरा उतरने का वादा किया है। कहा है कि वकीलों की बुनियादी समस्याओं का मसला न सिर्फ प्रमुखता से उठाया जाएगा बल्कि उनका यथाशीघ्र हल भी निकाला जाएगा।



\
राम केवी

राम केवी

Next Story