×

ASTRO: इन 8 गंदी आदतों को छोड़ेंगे, तभी चमकेंगे किस्मत के तारे

Newstrack
Published on: 17 May 2016 12:30 PM IST
ASTRO: इन 8 गंदी आदतों को छोड़ेंगे, तभी चमकेंगे किस्मत के तारे
X

पं.सागरजी महाराज पं.सागरजी महाराज

लखनऊ: ज्यादातर लोग अक्सर अपनी किस्मत का रोना रोते हैं, लेकिन ये प्रयास नहीं करते हैं कि कुछ बुरी आदतों को छोड़ दें। आपको बताना चाहते हैं कि इन बुरी आदतों का भी हमारे भाग्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यदि हम अपनी आदतों में कुछ बदलाव करें तो ना केवल घर आंगन में सकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ा सकते हैं, बल्कि नवग्रहों को भी शांत कर सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य सागर जी महाराज के अनुसार नवग्रहों को मनाने का एक उपाय आदतों में बदलाव करना है। कुछ सामान्य सी बातों का ध्यान रखकर हम अपने भाग्य के सितारे को चमका सकते हैं। अपनी आदतों से नवग्रह का सम्मान करेंगे तो नवग्रह भी आपका सम्मान करते हुए आपको अनुकूल फल प्रदान करेंगे।

thukana

थूकने की आदत बदलें

अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो ये निश्चित है कि आपके यश, सम्मान को नुकसान पहुंचाएंगे। अगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो टिकता भी नहीं। अगर आप वॉश बेसिन में थूकने का काम करेंगे तो यश,मान-सम्मान में अभिवृद्धि होगी।

juthe

जूठे बर्तन

जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर छोड़ने की आदत होती है। उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.! बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.! अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं ! इससे मानसिक शांति बढ़ कर अड़चनें दूर होती हैं।

water

पानी पिलाएं

जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आए, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे पानी जरुर पिलाएं ! ऐसा करने से हम राहु का सम्मान करते हैं.! जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को हमेशा पानी पिलाते हैं। उनके घर में कभी भी राहु का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.! अचानक आ पड़ने वाले कष्ट-संकट नहीं आते।

plants

पौधे को पानी दें

घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.! जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है वहां बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों का डटकर सामना कर पाने का सामर्थ्य आ पाता है। परेशानियां दूर होकर सुकून मिलता है। जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को डिप्रेशन,हेडेक जैसी परेशानियां नहीं पकड़ पातीं.!

shoe

सही जगह पर रखें जूते-चप्पल

जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फेंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बहुत परेशान करते हैं.! इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।

bedd

बिस्तर को रखें व्यवस्थित

उन लोगों का राहु और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ? उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपड़े तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.! इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जायेगा।

fg

पैरों की सफाई

पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं। नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आएं तो पांच मिनट रुक कर मुंह और पैर धोएं। आप खुद ये पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढ़ेंगी और क्रोध धीरे-धीरे कम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

ghgh

घर में कभी ना जाए खाली हाथ

रोज खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.! इसके विपरीत घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.! उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है। हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है।

ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है। खाने खाते वक्त जूठन बिल्कुल न छोड़ें । पैसों की कभी कमी नहीं होगी। अन्यथा 9 ग्रहों के खराब होने का खतरा सदैव मंडराता रहेगा। कभी कुछ कभी कुछ करने के काम पड़ें रह जायेंगे और समय और पैसा कहां जाएंगा, पता ही नहीं चलेगा।



Newstrack

Newstrack

Next Story