×

प्रधानमंत्री को इतने झूठ आखिर बताता कौन है: चिदंबरम

चिदंबरम ने संप्रग सरकार के समय की 'सर्जिकल स्ट्राइक' का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'यदि प्रधानमंत्री को संप्रग सरकार के दौरान सीमा पार कार्रवाई के सबूत नहीं मिले, तो इसका मतलब है कि जानकारी उनसे छुपाई जा रही है। आप उन जनरल से बात क्यों नहीं करते जिन्होंने कहा कि यह(सीमा पर करवाई) पहली बार नहीं है और यह आख़िरी बार भी नहीं है?'

Roshni Khan
Published on: 10 May 2019 9:54 AM IST
प्रधानमंत्री को इतने झूठ आखिर बताता कौन है: चिदंबरम
X

नयी दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को सवाल किया कि आखिर मोदी को इतने झूठ कौन बताता है और वह तथ्यों की जांच किये बिना बोलते क्यों हैं।

ये भी देंखे:आजमगढ़ के डीएम ने कहा, सपा ने खुद रद्द की रैलियां, प्रशासन का हस्तक्षेप नहीं

चिदंबरम ने संप्रग सरकार के समय की 'सर्जिकल स्ट्राइक' का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'यदि प्रधानमंत्री को संप्रग सरकार के दौरान सीमा पार कार्रवाई के सबूत नहीं मिले, तो इसका मतलब है कि जानकारी उनसे छुपाई जा रही है। आप उन जनरल से बात क्यों नहीं करते जिन्होंने कहा कि यह(सीमा पर करवाई) पहली बार नहीं है और यह आख़िरी बार भी नहीं है?'

उन्होंने सवाल किया, 'मैं उत्सुक हूं, यह जानने के लिए कि प्रधानमंत्री को ये झूठ कौन बताता है? प्रधानमंत्री तथ्यों की जांच किए बिना झूठ क्यों बोलते हैं?'

ये भी देंखे:लंदन में हैदराबाद के एक युवक की चाकू मारकर हत्या

चिदंबरम ने कहा, 'नरेंद्र मोदी का एक और झूठ पकड़ा गया। नौसेना के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का उपयोग आधिकारिक यात्रा के लिए ही किया था।'

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story