×

एएमयू स्टूडेंट्स के दो गुटों के टकराव में एक की मौत, पुलिस फोर्स तैनात

Admin
Published on: 24 April 2016 1:58 PM IST
एएमयू स्टूडेंट्स के दो गुटों के टकराव में एक की मौत, पुलिस फोर्स तैनात
X

अलीगढ: अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय के स्टूडेंट्स के दो गुटों में हुए टकराव में एक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। संघर्ष के दौरान प्रॉक्टर के आफिस में आग भी लगा दी गई।

सूत्रों के अनुसार, संघर्ष में संभल ,गाजीपुर और आजमगढ के छात्र शामिल थे। घटना शनिवार रात की है ।

हुआ था ये

-शुक्रवार को मौलाना आजाद लाइब्रेरी में दो गुट में किसी बात पर बहस हुई ।

- बात इतनी बढ़ी कि पुलिस को बुलाना पड़ गया ।

-शनिवार देर रात तक दोनों गुट शांत नहीं हुए ।

-प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो को पुलिस की गोली लगी है ।

-उधर पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है ।

जन सम्पर्क अधिकारी राहत अबरार ने कहा कि इस घटना के बावजूद बी टेक इंटरेंस के एक्जाम निर्धारित समय पर हुए। युनिवर्सिटी में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है।

Admin

Admin

Next Story