×

इन्हें अल्लाह माफ नहीं करेगा! कश्मीर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी

Rishi
Published on: 2 Sept 2017 3:09 PM IST
इन्हें अल्लाह माफ नहीं करेगा! कश्मीर में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाजी
X

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी के साथ ईद की मुबारकबाद दी। हालांकि, घाटी में हिंसा की कुछ छिट-पुट घटनाएं हुईं हैं। श्रीनगर में हजरतबल दरगाह, ईदगाह मैदान और अन्य जगहों पर भारी संख्या में लोग ईद के लिए जुटे। बारामूला, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों में भी लोगों के बीच ईद का उत्साह दिखा।

ये भी देखें: OMG! इस चीज को लेकर काफी बेताब हैं शाहीद कपूर, क्या जानते हैं आप?

अनंतनाग और सोपोर में युवकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होने व पत्थरबाजी होने की खबरें आई हैं। पुलिस ने बताया कि ईद की नमाज के बाद यह झड़प शुरू हुई।

पुलिस ने कहा कि अब तक घाटी में कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के सैयद साहिब दरगाह पर नमाज अदा की।

ये भी देखें: दर्द को पी बोले मिश्र जी-परफॉर्मेंस नहीं, उम्र है मंत्री पद छोड़ने की वजह

अलगाववादी नोताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक के ईद की नमाज में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी गई और उन्हें श्रीनगर में नजरबंद रखा गया।

नए कपड़े पहने बच्चे भी अपने पिता के साथ ईद की नमाज में शामिल हुए।

ये भी देखें: मोदी कैबिनेट में नीतीश की पार्टी के शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार

जम्मू में भी बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और हिंदुओं ने अपने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई देने के लिए धैर्यपूर्वक नमाज के मैदान के बाहर इंतजार किया।

जम्मू क्षेत्र के राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम नमाज अदा करते दिखाई दिए।

ईद के जश्न का मुख्य आकर्षण अन्य धर्म के अनुयायियों द्वारा दिखाया जा रहा सौहार्द्र था, जिन्होंने मुसलमानों को ईद की बधाई दी और उन्हें मिठाई भी खिलाई।

ये भी देखें: इन बाबाओं की शैतानी हरकतों से शर्मसार हुआ साधु समुदाय, उठा लोगों का भरोसा



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story