×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद हुए पुलिसजनों को सीएम ने किया याद

Manali Rastogi
Published on: 21 Oct 2018 10:03 AM IST
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद हुए पुलिसजनों को सीएम ने किया याद
X

लखनऊ: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को पुलिस स्मृति दिवस में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाईक को भी शामिल होना था लेकिन वह नहीं आए। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर सीएम योगी ने शहीद हुए जवानों को याद किया। इस कार्यक्रम में सीएम संग डीजीपी ओपी सिंह भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में आई गिरावट, अब इतने रुपए लीटर बाजार में उपलब्ध

बता दें, यूपी में 67 पुलिस कर्मी, 5 एसआई, 40 कांस्टेबिल शहीद हुए हैं। देशभर में कुल 414 पुलिसजन शहीद हुए हैं, जिसमें बीएसएफ 42, आईटीबीपी 34, आरपीएफ 25, सीआरपीएफ 27, सीआईएसएफ 9, एनडीआरएफ 3 जवान शहीद हुए। वहीं, इस मौके पर सीएम बोले कि पुलिस बल के शहीदों ने पुलिस का गौरव बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए सरकार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। 5 से ज़्यादा महिला आरक्षी और 20 से ज़्यादा आरक्षियीं की ट्रेनिंग हो रही है। 42 हज़ार भर्ती शुरू होने जा रही है। इसके बाद 51 हज़ार भर्ती होगी। 1 लाख 25 हज़ार पुलिस कर्मियों की भर्ती 2019 तक होगी। ऐसा होने से अवकाश की समस्या खत्म होगी। इससे पुलिस कर्मी परिवार की देखभाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: भाजपा की ‘नफरत की विचारधारा’ साझा करती है एमआईएम : राहुल

सीएम ने कहा कि जनता का क़ानून व्यवास्था बेहतर होने से जनता का भला होगा। सरकार ने समय से प्रमोशन दिया है। 2017 में नौ हजार जवानों का प्रमोशन हुआ। 2018 में 37 हज़ार को प्रमोशन दिया गया। वहीं, बैरकों का निर्माण कराया जा रहा है। चंदौली, अमरोहा, शामली, अमरोहा और संभल समेत 7 जिलों में पुलिस लाइन नहीं ज़मीन ले ली है जल्द बनेगी।

उन्होंने ये भी कहा कि पुलिसकर्मियों की साईकिल भत्ता और वर्दी भत्ता के लिए वित्त आयोग की सिफारिश मिली है। हम अमल करने जा रहे हैं। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए जो जटिलता थी उस की नियमावली में संशोधन किया जा रहा है। पुलिस मुठभेड़ क़ानून व्यवास्था में घायल होता है, कोमा में जाता है, तो उन्हें असाधारण पेंशन दिये जाने का फैसला लिया गया।

विशेष जोखिम भरे कामों के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को मिलने वाली धनराशि को 40 लाख और माता पिता को 10 -10 लाख कर दिया गया है। प्रदेश के बाहर शहीद होने वाले जवानों को 25 लाख दिए जाएंगे। मृतक आश्रित के तहत 1362 को भर्ती किया गया। बाक़ी प्रकरणों में भी भर्ती करने को कहा गया।

पुलिस मुठभेड़ आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए जवान के नाम पर उन के गाँव के संपर्क का नाम शहीद के नाम पर किया जाएगा। पुलिस मुठभेड़ में अनुग्रह धनराशि अनुमन्य होगी विकलांग होने पर। एसडीआरएफ में भर्ती हो रही है। इस दौरान सीएम योगी ने यूपी100 को और मज़बूत करने को कहा। पुलिस ने माहौल बदला है।

अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हुई। महत्वपूर्ण त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराए गए। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम कटिबद्ध है। साईबर अपराध बढ़े हैं जिस के लिए साईबर थाने बनाये है। एटीएस और एसटीएफ ने भी क़ानून व्यवास्था बेहतर करने में अहम रोल निभाया है। वहीं, डीजीपी बोले फोर्स की कमी विकराल समस्या है। 42 फीसदी फोर्स कम है हम फोर्स बढ़ाने पर ज़ोर दे रहे हैं।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story