×

योगी ने बनाई थी पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी, अपने ही लगा रहे पलीता

Rishi
Published on: 15 May 2017 7:25 PM IST
योगी ने बनाई थी पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी, अपने ही लगा रहे पलीता
X
योगी के मंत्रियों ने कहा- जनता ही VIP और खुद ही उतार दी अपनी-अपनी गाड़ियों से लालबत्ती

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्यायें दूर करने और कानून व्यवस्था में सुधार के लिए, जिलों के पुलिस कप्तान और जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाने का आदेश दिया था। ताकि लोगों की मुश्किलों का निवारण जल्द हो सके और कानून व्यवस्था की हालत में भी सुधार हो । इसे पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी नाम दिया गया।

कुछ जिलों में ये कमेटी बनी लेकिन उसमें जनप्रतिनिधियों की भूमिका जनता, की समस्याओं को दूर करने के बजाय कुछ और नजर आ रही है। जनप्रतिनिधि कानून व्यवस्था में सुधार के लिए किसी तरह का सुझाव देने, की अपेक्षा पुलिस कप्तानों के पास इस बात की पैरवी ज्यादा कर रहे हैं, कि किस थाने में किस दरोगा को रखा जाए या इंसपेक्टर किस थाने में रहे।

एक पुलिस कप्तान ने नाम नहीं छापने की शर्त पर न्यूज ट्रैक डाट काम को कहा, कि जनप्रतिनिधियों की रूचि अपने लोगों को पास के थानों में रखने की है। वो बैठक में ज्यादातर इस बात पर ही जोर दिया करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे तो हालत फिर से उसी तरह हो जाएगी जैसी अखिलेश यादव के समय में थी। उसवक्त भी सपा के विधायक पुलिस कप्तान के पास ज्यादातर इसी काम के लिए आते या बोलते थे। इससे अराजकता बढ़ेगी। पुलिस के काम में इससे हस्तक्षेप भी बढेगा।

हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ का आयडिया बुरा या खराब नहीं है। लेकिन जनप्रतिनिधि इस पर पलीता लगाने में लगे हैं ।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story