TRENDING TAGS :
मुख्यमंत्री योगी द्वारा मुसलमानों को हरा वायरस बताने पर भड़के उलेमा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मुसलमानों को हरा वायरस कहे जाने से देवबंदी उलेमा प्रदेश की भाजपा सरकार और भाजपा से खफा हो गए हैं।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा मुसलमानों को हरा वायरस कहे जाने से देवबंदी उलेमा प्रदेश की भाजपा सरकार और भाजपा से खफा हो गए हैं। उलेमा का कहना है कि योगी सूबे के मुख्यमंत्री हैं। उनकी जुबान से इस तरह की बयान बाजी मुसलमानों को हरा वायरस कहना, मुसलमानों का इलाज मोदी है। यह कहना यह उनकी शान के खिलाफ है।
यह भी पढ़ें......इमरान खान कुछ भी कर लें पाकिस्तान में मोदी जी के जीत के पटाखे नहीं फूटने वाले: कांग्रेस
मदरसा जामिया शेखुल हिंद के मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि जैसे पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंच से ऐलान किया था कि मुसलमान अपना वोट बिखरने ना दे और एकजुट होकर गठबंधन को वोट दें, उस को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने तत्काल एक्शन लेते हुए उनको नोटिस दिया है और उनके क्लिप को मंगवाया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें......कभी BJP के लिए सिरदर्द थे किरोड़ी सिंह बैंसला, आज पार्टी में हुए शामिल
चुनाव आयोग माननीय योगी जी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता
अब हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं और कह रहे हैं हमारे हिंदू भाइयों के पास बीजेपी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। चुनाव आयोग माननीय योगी जी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता। इससे यही साबित होता है कि चुनाव आयोग निस्पक्ष कायर्वाही नहीं कर रहा है।
यह भी पढ़ें......जलियांवाला बाग हत्याकांड ब्रिटिश भारतीय इतिहास में शर्मनाक दागः थेरेसा मे
उन्होंने कहा कि हम कहना चाहते हैं क्या निर्वाचन आयोग बीजेपी के लिए खास है या किसी विशेष पार्टी के लिए खास है। चुनाव आयोग सबके लिए समान है और उसे सबके लिए एक जैसा व्यवहार करना चाहिए। माननीय योगी जी के ऊपर भी कार्रवाई करनी चाहिए। वह इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी नोटिस भेजना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।