×

आचार संहिता के अनुपालन में 190.4 करोड़ रुपये की विभिन्न सामग्री व नकदी जब्त

पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 67,23,328 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटाए गये हैं।

Anoop Ojha
Published on: 14 May 2019 7:42 PM IST
आचार संहिता के अनुपालन में 190.4 करोड़ रुपये की विभिन्न सामग्री व नकदी जब्त
X

लखनऊ: पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामग्रियों को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 67,23,328 वॉल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटाए गये हैं। इसके अलावा 71.79 करोड़ मूल्य की बहुमूल्य धातुएं सोना चाँदी आदि जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा 45.3 रूपये मूल्य की 1648712.5 लीटर मदिरा जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें.....तीन मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाशों ने रेलवे इंजीनियर की गोली मार कर हत्या

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वॉल राइटिंग के 3,38,419 पोस्टर्स के 28,36,896 बैनर्स के 9,57,561 तथा अन्य मामलों के 14,33,622 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्रियों को हटा दिया गया है।

इसी तरह से निजी स्थानों से वॉल राइटिंग के 1,43,335 पोस्टर्स के 5,05,033 बैनर्स के 2,91,534 तथा अन्य मामलों के 2,16,928 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं। चुनाव के दौरान वाहनों, बिना अनुमति मीटिंग, लाउडस्पीकर एवं उत्तेजनात्मक भाषण तथा प्रलोभन आदि के 4,309 मामले प्रकाश में आये, जिसमें 1,926 प्रकरणों में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।

यह भी पढ़ें.....‘जय श्री राम’ के नारों से गूंजा कोलकाता, रोड शो में गरजे अमित शाह

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस तथा आबकारी द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 190.4 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है, जिसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 47.17 करोड़ रूपये की नगदी तथा नारकोटिक्स एवं पुलिस द्वारा कुल 26.14 करोड़ रुपये मूल्य की गांजा, स्मैक, चरस आदि की जब्ती की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,95,548 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं तथा 1008 लोगों के लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 22,14,990 लोगों को पाबन्द किया गया है तथा 34,883 लोगों पर गैर जमानती वारन्ट तामिला कराया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7368.3 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 14,108 कारतूस, 4,224 बम बरामद किये गये हैं।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story