×

कोच्चि नौसेना हवाईअड्डे से व्यावसायिक उड़ानें शुरू, पहुंचने लगी राहत सामग्रियां

Aditya Mishra
Published on: 20 Aug 2018 5:36 PM IST
कोच्चि नौसेना हवाईअड्डे से व्यावसायिक उड़ानें शुरू, पहुंचने लगी राहत सामग्रियां
X

तिरुवनंतपुरम : कोच्चि स्थित नौसेना के हवाईअड्डे से व्यावसायिक विमानों का परिचालन सोमवार से शुरू हो गया। सोमवार की सुबह एयर इंडिया का पहला विमान बंगलूरू से कोच्चि पहुंचा। भारी बारिश और बाढ़ के चलते कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ानें 26 अगस्त तक बंद है, ऐसे में नौसेना के हवाईअड्डे से छोटे विमानों का संचालन किया जा रहा है।

राज्य की राजधानी और एर्नाकुलम के बीच रेल सेवाएं भी धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। एर्नाकुलम तथा तिरुवनंतपुरम और अलापुजा तथा कोट्टयम के बीच चल रही रेलगाड़ियां बाढ़ प्रभावित लोगों से खचाखच भरी हैं। भारी बारिश के कारण 8 अगस्त के बाद से राज्य में 210 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 7.14 लाख लोगों को अपने घरों से विस्थापित होना पड़ा है।

कोचीन बंदरगाह पर पहुंचने लगी राहत सामग्रियां

देशभर से केरल की मदद के लिए जो सामग्रियां भेजी गई हैं वे अब कोचीन बंदरगाह पर पहुंचने लगी हैं। कोचीन बंदरगाह ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि नौसेना जहाज आईएनएस दीपक मुंबई से राहत सामग्री लेकर पहुंच गई है। इसमें 800 टन पानी का साफ पानी और 18 टन खाने का सामान है। साफ पानी और खाने के सामानों को प्रभावित इलाकों में बांटने के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें...केरल बाढ़ : बारिश रुकने से थोड़ी राहत,त्रासदी ने 370 जिंदगियां लील लीं



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story