×

बधाईयां : जबरदस्त वापसी पर विश्व के शीर्ष नेताओं ने दी PM मोदी को बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी को जीत की बधाई दी। इमरान ने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी और उनके गठबंधन की जीत पर बधाई देता हूं।’

SK Gautam
Published on: 23 May 2019 12:37 PM
बधाईयां : जबरदस्त वापसी पर विश्व के शीर्ष नेताओं ने दी PM मोदी को बधाई
X

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के लगभग सारे परिणाम आ चुके हैं । तस्वीर एकदम साफ़ हो चुकी है और भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत की ओर आगे बढ़ चुकी है। और मोदी की फिर से वापसी निश्चित है। आज विश्व की निगाह भारत पर ही है। जिसको देखते हुए विश्व के लगभग सभी देशों के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाईयां दी और अभी भी कई देशों से बधाईयां आ राही है ।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मोदी को जीत की बधाई दी। इमरान ने कहा, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बीजेपी और उनके गठबंधन की जीत पर बधाई देता हूं।’

आरएसएस के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने बीजेपी की बड़ी जीत पर दी बधाई। कहा- राष्ट्रीय शक्तियों की विजय पर सभी का अभिनंदन।

ये भी देखें : विवेक ओबराय ने मोदी की जीत पर राहुल पर कसा तंज, बोले- ‘ये काम कर लो’

चुनाव में बीजेपी की अभूतपूर्व जीत के लिए नरेंद्र भाई मोदी को बधाई देता हूं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का संदेश हर वोटर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई: लाल कृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ बीजेपी नेता

यह एक अद्भुत एहसास है कि भारत जैसे बड़े और विविधता वाले देश में सफलतापूर्वक चुनाव पूरा हुआ है। उसके लिए चुनाव आयोग और उसकी सहयोगी संस्थाओं को बधाई देता हूं: लाल कृष्ण आडवाणी

प्रिय वाईएसआर जगन, आंध्र प्रदेश में उल्लेखनीय जीत के लिए बधाई। सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं: मोदी

ओडिशा में एक और बड़ी जीत के लिए नवीन बाबू को बधाई। अगले कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं: मोदी

नेपाल-

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी।

अफगानिस्तान-

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, भारत के लोगों की तरफ से मिले जनादेश के लिए पीएम मोदी को बधाई। अफगनिस्तान की सरकार और यहां के लोग दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने की तरफ अग्रसर हैं।

ये भी देखें : मुजफ्फरनगर से चौधरी अजित सिंह हार गए, बीजेपी के सत्यपाल जीते

रूस-

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के नाम शुभकामना संदेश का टेलिग्राम भेजा।

भूटान-

भूटान के राजा ने फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी।

चीन-

चीन राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पीएम मोदी को जबरदस्त बहुमत के लिए बधाई दी।

जापान-

जापान के पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी को फोन कर बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बधाई दी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story