TRENDING TAGS :
कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान, बीजेपी जीती तो मुंडवा लूंगा सिर
उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगर उनके संसदीय क्षेत्र से बीजेपी जीती तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे और अगले पांच साल तक बाल नहीं रखेंगे।
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि अगर उनके संसदीय क्षेत्र से बीजेपी जीती तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे और अगले पांच साल तक बाल नहीं रखेंगे।
साथ ही सचिन ने बीजेपी प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि भगवा पार्टी के समर्थन में एग्जिट पोल दिखाने वाले सभी चैनल पीएम मोदी के हाथों बिक गए हैं।
यह भी पढ़ें...मुजफ्फरनगर से बीजेपी के संजीव बालियान RLD के अजीत सिंह से 10 हजार वोटों से आगे
चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत में एग्जिट पोल पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल सरासर बेबुनियाद हैं। बीजेपी 200 का आंकड़ा छू नहीं पाएगी। बीजेपी बौखलाई हुई है, इसलिए एग्जिट पोल को अपने पक्ष में दिखाने के लिए सेटिंग कर रही है। बीजेपी की कोशिश है कि एग्जिट पोल के बहाने छोटे दलों को अपने साथ जोड़ लिया जाए।
यह भी पढ़ें...भारतीय चुनावों की निष्पक्षता, ईमानदारी पर भरोसा है: अमेरिका
उन्होंने ऐलान किया 'अमरोहा सीट से अगर बीजेपी प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर जीत जाता है तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे और अगले पांच साल तक सिर में बाल नहीं रखेंगे। यह मेरा दावा है। एग्जिट पोल झूठ है और अफवाह है।'
बता दें कि यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट पर इस बार बेहद कांटे का मुकाबला हो सकता है। माना जा रहा है कि जीत-हार का अंतर 25 हजार से कम रहेगा।