×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोटबंदी पर कपिल सिब्बल का मोदी पर हमला, कहा- 'चौकीदार ने देश के साथ की गद्दारी'

दो साल पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी पर आज कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी को अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया और एक वीडियो भी जारी किया।

Aditya Mishra
Published on: 26 March 2019 3:37 PM IST
नोटबंदी पर कपिल सिब्बल का मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार ने देश के साथ की गद्दारी
X

नई दिल्ली: दो साल पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी पर आज कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नोटबंदी को अभी तक का सबसे बड़ा घोटाला बताया और एक वीडियो भी जारी किया।

विपक्ष के द्वारा जारी इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर 2016 के बाद भी बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की मदद से नोट बदले जा रहे थे।

विपक्षी नेताओं की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कपिल सिब्बल,रणदीप सुरजेवाला,अहमद पटेल,गुलाम नबी आज़ाद,मल्लिकार्जुन खड़गे,राजद के मनोज झा,शरद यादव शामिल रहे।

ये भी पढ़ें...लोक सभा चुनाव 2019: सुखराम वापस कांग्रेस की झोली में,पौत्र आश्रय शर्मा को मंडी से टिकट मिलना तय

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि कुछ चौकीदारों ने देश के साथ गद्दारी की है और आम आदमी की जेब से पैसा छीन लिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की जीडीपी पीछे चली गई, किसानों को नुकसान हुआ, छोटे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ा। वीडियो में दिखाया गया कि 5 करोड़ के 500 के नोट आए और 3 करोड़ के 2000 के नोट दे दिए गए, ये सभी 31 दिसंबर 2016 के बाद हुआ है।

हालांकि, कपिल सिब्बल ने अंत में कहा कि वह इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं, ना ही वह कह रहे हैं कि ये वीडियो उनका है। उन्होंने कहा कि ये वीडियो उन्हें एक वेबसाइट से मिला है। जिसमें कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। हम चाहते हैं कि इस वीडियो में जो दिखाया गया है, उसकी जांच हो।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से 8 नवंबर, 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही नोटबंदी का ऐलान किया था। तभी से विपक्षी पार्टियां इसके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

ये भी पढ़ें...राजस्थान में आज रैली को संबोधित करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story