×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी को कांग्रेस के अय्यर ने कहा था 'नीच आदमी', आज भी हैं कायम

विवादिता बयानों के लिए चर्चित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्‍होंने 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे दिए गए अपने विवादास्‍पद बयान 'नीच आदमी' को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है।

Dharmendra kumar
Published on: 14 May 2019 10:28 AM IST
PM मोदी को कांग्रेस के अय्यर ने कहा था नीच आदमी, आज भी हैं कायम
X

नई दिल्ली: विवादिता बयानों के लिए चर्चित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्‍होंने 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे दिए गए अपने विवादास्‍पद बयान 'नीच आदमी' को सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है।

मणिशंकर अय्यर ने 2017 में मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी के लिए 'नीच किस्‍म का आदमी' शब्‍द का प्रयोग किया था। उस समय अय्यर के इस बयान की खूब आलोचना हुई थी और बीजेपी मणिशंकर अय्यर से इसके लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन हाल ही में छपे एक लेख में उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के बयानों का हवाला देते हुए कहा है, 'याद है 2017 में मैंने मोदी को क्‍या कहा था? क्‍या मैंने सही भविष्‍यवाणी नहीं की थी?'

यह भी पढ़ें...कमल हासन बोले मुस्लिम बहुल इलाके में, हिन्दू था आजाद भारत का पहला आतंकवादी

मणिशंकर अय्यर ने अपने इस लेख में मोदी के रैलियों और इंटरव्‍यू में दिए बयानों का जिक्र किया है। मोदी की शैक्षिक पृष्‍ठभूमि का जिक्र करते हुए अय्यर ने भगवान गणेश की 'प्‍लास्टिक सर्जरी' और उडनखटोलों को प्राचीन विमान बताने वाले उनके बयानों को 'अज्ञानता भरे दावे' करार दिया है। इसके अलावा अय्यर ने उस इंटरव्‍यू का जिक्र भी किया जिसमें मोदी ने बालाकोट हमले के समय बादलों की आड़ का फायदा लेने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें...अमेरिका ने चीनी, पाकिस्तानी कंपनियों को ‘एन्टिटी सूची’ में किया शामिल

अय्यर ने मोदी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें मोदी ने कहा था कि 'दिसंबर 1987 में राजीव गांधी आईएनएस विराट को पर्सनल टैक्‍सी की तरह लक्षद्वीप ले गए थे।' इसी के बाद अय्यर ने लिखा है- 'याद है 2017 में मैंने मोदी के बारे में क्‍या कहा था? क्‍या मैंने सही भविष्‍यवाणी नहीं की थी?'



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story