×

जानिए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने क्यों दर्ज कराई शिकायत दर्ज

कांग्रेस नेता एवं आनन्दपुर साहिब लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने शनिवार को दी गई एक शिकायत में दावा किया है कि लोगों को गुमराह करने के लिये सोशल मीडिया पर उनका फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 19 May 2019 9:18 AM IST
जानिए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने क्यों दर्ज कराई शिकायत दर्ज
X

रूपनगर: कांग्रेस नेता एवं आनन्दपुर साहिब लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने शनिवार को दी गई एक शिकायत में दावा किया है कि लोगों को गुमराह करने के लिये सोशल मीडिया पर उनका फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...गहलोत ने केदारनाथ में ध्यान लगाने को लेकर मोदी का मजाक उड़ाया

पूर्व केन्द्रीय मंत्री तिवारी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को गुमराह करने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एक फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित की जा रही है।

यह भी पढ़ें...माकपा नेता ने हिजाब, बुरका पहनी मतदाताओं के बारे में की विवादित टिप्पणी

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वपन शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story