TRENDING TAGS :
सत्ता में आने पर स्थानीय मुद्दों पर भी काम करेगी कांग्रेस: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के द्वितीय चरण में आने वाले लोकसभा क्षेत्रों के लिए घोषणा पत्र का अनावरण किया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय मुद्दे के साथ स्थानीय मुद्दों पर भी काम करेगी। इसलिए प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग स्थानीय समस्याओं को लेकर घोषणा पत्र कांग्रेस ने तैयार किया है। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से शामिल किया है।
लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के द्वितीय चरण में आने वाले लोकसभा क्षेत्रों के लिए घोषणा पत्र का अनावरण किया।
प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय मुद्दे के साथ स्थानीय मुद्दों पर भी काम करेगी। इसलिए प्रत्येक चरण के लिए अलग-अलग स्थानीय समस्याओं को लेकर घोषणा पत्र कांग्रेस ने तैयार किया है। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से शामिल किया है।
दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
कांग्रेस ने आलू किसानों को समर्थन देने के लिए एक व्यापक योजना लाने, आलू की उपज के लिए पारिश्रमिक मूल्य प्रदान करने और क्षेत्र में आलू प्रसंस्करण कारखाने की स्थापना करने का वादा किया है। वहीं नए अनाज भंडारण गृह बनाने के साथ-साथ बाह, फतेहाबाद, आगरा, फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ क्षेत्रों में फसलों और सब्जियों के लिए कोल्ड स्टोरेज इकाई का निर्माण करने का वादा किया है
। वहीं बाह विधानसभा क्षेत्र में हरिया से रंजीतपुरा तक एक ओवरब्रिज का निर्माण तथा आगरा से इटावा के बीच ब्राड गेज रेलवे लाइन का प्रस्ताव पारित करने की बात कही गयी है। इसी तरह घोषणा पत्र के चौथे नंबर पर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मौजूद चमड़े के फुटवियर उद्योग के लिए योजना तथा पांचवे नंबर पर महिला विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात कही गयी है।
यह भी देखें:-कंधमाल लोकसभा सीट पर बीजद, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी के बीच मुकाबला
प्रमोद तिवारी ने मोदी और स्मृति ईरानी को गुरु और चेली का भी टाइटल दे डाला। उन्होंने कहा कि दोनों लोग अपनी अपनी डिग्रियां छुपाए बैठे हैं, जो कि जनता को सिर्फ भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को घेरते हुए कहा कि देश की जनता पूछ रही है कि "हार की हैट्रिक" लगाने वाली स्मृति ये तो बतायें की बीए पास या बी कॉम पास है या फेल हैं, जिससे झूठे फर्जी वादों की पीएचडी की असलियत का पता चलें। उन्होंने एक सवाल के माध्यम से पूछा कि क्या गुरु और चेली के डीएनए में सिर्फ झूठ और झूठे वायदों की समानता है?
यह भी देखें:-मेरठ में दोस्त ने की दोस्त की गोली मारकर हत्या, पुरानी दुश्मनी बताई जा रही वजह
तिवारी ने कहा कि भाजपा के झूठ, पाखंड और असफलता की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिसने 2014 के लोकसभा चुनाव में जिस राम का नाम लेकर जीत हासिल की थी और देश का प्रधानमंत्री बना था आज तक वो उस राम के दर्शन करने भी नहीं गए, क्योंकि उनके लिए राम जी सिर्फ एक राजनितिक मुद्दा है और कुछ नहीं लेकिन इस बार भाजपा सरकार के 'छदम राष्ट्रवाद' के चेहरे पर पड़ा नकाब उतर जायेगा। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को मोदी का दोस्त बताया।