×

सीएम योगी ने माना, पतंजलि के 17 प्रोडक्ट्स मानकों के अनुरूप नहीं

Dharmendra kumar
Published on: 20 Dec 2018 11:45 AM IST
सीएम योगी ने माना, पतंजलि के 17 प्रोडक्ट्स मानकों के अनुरूप नहीं
X

अमेठी: योग गुरु बाबा रामदेव पंतजलि के सभी प्रोडक्ट्स को मानकों पर खता उतरने वाला बताते हैं, लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना कि पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स मानक के अनुरूप नहीं हैं।

यह भी पढ़ें.....सिख विरोधी दंगाः सज्जन कुमार और अन्य आरोपियों के खिलाफ सुनवाई को कोर्ट ने 22 जनवरी तक स्थगित किया

कांग्रेस एमएलसी ने पूछे थे सवाल

दरअसल यूपी विधान परिषद में कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट्स के मानको को लेकर सीएम योगी से सवाल पूछा था। दीपक सिंह के सवाल का जवाब देते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि पतंजलि के 77 में 17 प्रोडक्ट्स मानक के अनुरूप नहीं है।

यह भी पढ़ें.....सिर्फ माल्या ही नहीं इन सभी भगोड़ों को भारत लाने की तैयारी में है सरकार

77 में से 17 प्रोडक्ट्स मानकों के अनुरूप नहीं

बता दें कि कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक जवाबी पत्र पोस्ट किया है। विधान परिषद में एमएलसी दीपक सिंह द्वारा मुख्यमंत्री से अतारांकित प्रश्न पूछा गया था। योग गुरु की कंपनी पतंजलि के संदर्भ में एमएलसी सिंह द्वारा 19वें नंबर पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जानकारी दी गई कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही हुए 1 अप्रैल 2017 से 30 नवंबर 2018 तक की अवधि में पतंजलि के विभिन्न उत्पादनों के कुल 113 नमूने जांच हेतु इकट्ठे किए गए जिसमें से प्राप्त 77 विश्लेषण परिणामों में से कुल 17 नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाये गए।

यह भी पढ़ें.....अपमान: गांधी भवन में देर रात लहराता रहा तिरंगा, मीडिया की वजह से मचा हड़कंप

'मानकों के अनुरूप नहीं होने के बाद भी बिक रहे'

उधर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि विधानपरिषद में मेरे एक सवाल के जबाब में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की तरफ से लिखित रूप से माना गयाकि पतंजलि के 17 उत्पाद मानक के अनुरूप नहीं है। हालांकि एक दो उत्पाद फेल होने पर कंपनी बंद हो जाती है। खरीद के पहले सावधान देश और प्रदेश में बीजेपी सरकार है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story