×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कांग्रेस ने दिल्ली में उतारे 6 उम्मीदवार, शीला और मनोज के बीच होगा मुकाबला

आम आदमी पार्टी से गठबंधन की लंबी बहस के बाद जब कोई रास्ता न निकला तो आखिरकार सोमवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर ही दी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

Aditya Mishra
Published on: 22 April 2019 12:05 PM IST
कांग्रेस ने दिल्ली में उतारे 6 उम्मीदवार, शीला और मनोज के बीच होगा मुकाबला
X

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से गठबंधन की लंबी बहस के बाद जब कोई रास्ता न निकला तो आखिरकार सोमवार को कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर ही दी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में नामांकन का आखिरी दिन है उससे ठीक एक दिन पहले कांग्रेस की यह लिस्ट आई है। इसमें भी दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने अब तक अपने तीन उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

ये भी पढ़ें...आप ने केरल में वाम मोर्चा को बिना शर्त समर्थन दिया

कौन कहां से मैदान में..

कांग्रेस की जारी लिस्ट में पुरानी योद्धाओं पर दांव लगाया गया है। इस बार चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से शीला दीक्षित, ईस्ट दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली (एससी) राजेश लिलोथिया और वेस्ट दिल्ली से महाबल मिश्रा मैदान में हैं। कांग्रेस ने अभी साउथ दिल्ली से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

पिछले काफी दिनों से कांग्रेस के उम्मीदवारों पर मंथन चल रहा था। पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलें थीं, लेकिन बात नहीं बन सकी। कांग्रेस दिल्ली में 4-3 के फॉर्मूले पर अड़ी थी, तो वहीं ‘आप’ 5-2 के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी गठबंधन की बात कर रही थी।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस उम्मीदवार राज किशोर पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

बीजेपी भी जारी कर चुकी है लिस्ट

दिल्ली की लड़ाई अब जबरदस्त हो गई है, दिल्ली में बीजेपी भी अपने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी की तरफ से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, वेस्ट दिल्ली से प्रवेश वर्मा, साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और चांदनी चौक से डॉक्टर हर्षवर्धन मैदान में होंगे।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया: पीएम मोदी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story