TRENDING TAGS :
PUNJAB: देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन तैयार,फाइव स्टार जैसी होगी सुविधा
पहले चरण में तैयार किए गए दो एक्सिक्यूटिव चेयर कार और दो एसी चेयर कार कोचों में हर सीट के पीछे मनोरंजन के लिए एलसीडी टीवी लगे होंगे। यात्री अपनी सीट पर बैठ कर अपनी मनपसंद कार्यक्रम देख पाएंगे। तमाम सीटों और कोच में एलईडी लाइट की व्यवस्था की गई है। पूरी ट्रेन हाई स्पीड इंटरनेट वाले वाइफाई सिस्टम से युक्त होगी। इनके अलावा हर सीट पर काॅलबेल भी लगी होगी। इससे यात्री अपने भोजन अादि का आर्डर दे सकेंगे।
यह पूरी ट्रेन जीपीएस सिस्टम से भी लैस होगी। एलईडी स्क्रीन पर मेट्रो रेल की तरह स्टेशनों का विवरण व अन्य जानकारियां डिस्पले होती रहेंगी। जर्मन तकनीक वाले एलएचबी को विकसित कर इनमें आधुनिक इलेक्ट्रो पीनोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम (एयर ब्रेक सिस्टम की जगह वायु व बिजली से चलने वाला ब्रेकिंग सिस्टम) लगाया गया है।
इन कोचों में आधुनिक स्मोकिंग सिस्टम भी लगा होगा। अगर गाड़ी में कहीं हल्का सा भी धुआं हुआ तो सायरन बजने लगेगा और गाड़ी रुक जाएगी। हवाई जहाज की तरह इस ट्रेन में भी वैक्यूम टाइलट लगी है। वैक्यूम टॉयलेट वाली यह देश की पहली ट्रेन होगी। यह टायलट किसी फाइव स्टार होटल के शौचालय से कम नहीं होगी। इसमें सेंसर युक्त आधुनिक नल, हैंड ड्राइयर व सोप डिस्पेंसर लगा है। सेंसर से ही यह टूंटी चलेगी और बंद होगी।