×

सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा: कोर्ट ने साल्वर गैंग के सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेजा

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल व एक महिला समेत साॅल्वर गैंग के सभी 16 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Dharmendra kumar
Published on: 7 Jan 2019 4:29 PM GMT
सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा: कोर्ट ने साल्वर गैंग के सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेजा
X

लखनऊ: अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल व एक महिला समेत साॅल्वर गैंग के सभी 16 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने इसके साथ ही प्रिंसिपल उमाशंकर सिंह, दयाशंकर जोशी, राम इकबाल शुक्ला व खुर्शीद आलम की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी है।

यह भी पढ़ें......केार्ट ने मंत्रियों के सचिवों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

सोमवार को थाना हजरतगंज व गाजीपुर की पुलिस द्वारा सभी 16 अभियुक्तों को अदालत में पेश कर उनका न्यायिक रिमांड मांगा गया था। थाना हजरतगंज से गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रिंसिपल उमाशंकर, दयाशंकर, राम इकबाल, खुर्शीद, विक्रेश यादव, अरुण कुमार सिंह, शाहनुर जहां, अशोक मिश्रा व विजय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 120बी/34 व आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें......आखिरकार आ ही गया पीएम मोदी के बायोपिक का फर्स्ट लुक पोस्टर, जानें इंट्रेस्टिंग बातें

जबकि थाना गाजीपुर से गिरफ्तार अभियुक्तों में विनय सिंह, मनीष अग्रवाल, मचलू, ताज खां, चमन लाल मौर्य, अमित कुमार श्रीवास्तव व एनके सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 में एफआईआर दर्ज है। बीते छःह जनवरी को एसटीएफ ने इन मुल्जिमों को गिरफ्तार किया था।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story