×

Election: यूपी में माकपा करेगी सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन

उन्होंने माकपा की नीति का खुलासा करते हुए कहा कि हर हाल में भाजपा व उसके गठबंधन को हराना और चुनाव के बाद केंद्र में एक वैकल्पिक धर्म निरपेक्ष सरकार का गठन का प्रयास करना हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 6 April 2019 8:57 PM IST
Election: यूपी में माकपा करेगी सपा-बसपा गठबंधन का समर्थन
X

लखनऊ: माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा व रालोद गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि अगर किसी लोकसभा क्षेत्र में गठबंधन के अलावा कोई अन्य दल या प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी को हराने की स्थिति में दिखता है तो ऐसी विशेष परिस्थिति में पार्टी उक्त दल या प्रत्याशी को समर्थन पर विचार करेगी।

राज्य कमेटी के सचिव डा हीरालाल यादव ने शनिवार को बताया कि प्रथम चरण में 11 अप्रैल को होने वाले सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर,मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव में पार्टी सपा-बसपा-रालोद के उम्मीदवारों का समर्थन कर रही है।

पार्टी ने लोकसभा चुनाव में यूपी में नहीं उतारा कोई प्रत्याशी

उन्होंने माकपा की नीति का खुलासा करते हुए कहा कि हर हाल में भाजपा व उसके गठबंधन को हराना और चुनाव के बाद केंद्र में एक वैकल्पिक धर्म निरपेक्ष सरकार का गठन का प्रयास करना हैं।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड रही है। उन्होंने कहा कि माकपा का यूपी समेत देश के सभी राज्यों में यह प्रयास है कि भाजपा विरोधी मतों को एकजुट किया जाये। जिससे कि भाजपा और उसके गठबंधन की हार सुनिश्चित की जा सकें।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story