×

'लैपटॉप बम' से पड़ी थी सोमालिया के प्लेन में दरार

Newstrack
Published on: 6 Feb 2016 4:58 PM IST
लैपटॉप बम से पड़ी थी सोमालिया के प्लेन में दरार
X

मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से जिबूती के लिए उड़ान भर चुके प्लेन में विस्फोट और बने सुराग का कारण लैपटाप बम था। जांचकर्ताओं का मानना है कि हमले के पीछे सोमालिया और केन्या में सक्रिय आतंकवादी संगठन 'अलशबाब' का हाथ है। प्लेन में दरार विस्फोट के कारण पड़ा। जांच एजेंसी के अनुसार लैपटाप बम प्लेन में बने दरार से गिरे अब्दुल्ला अब्दुस बोरलैख के पास था।

प्लेन अपनी नियमित उडान पर था अब्दुल्ला को पता था कि लैपटाप बम कहां रखना चाहिए। हालांकि अभी तक हमलावर का चरमपंथी संगठन से सीधा संबंध स्पष्ट नहीं हो सका है। हमले की जिम्मेदारी किसी ने स्वीकार नहीं की है।

क्या है पूरा मामला

-पिछले बुधवार को मोगादिशू से जिबूती के लिए प्लेन ने उड़ान भरी थी।

-दरार के बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

-एक्सपर्ट के अनुसार प्लेन में छेद विस्फोटक सामग्री से किया गया।

-प्लेन में क्रू मेंबर समेत 74 लोग सवार थे। दरार पड़ने से 2 लोग मामूली घायल हुए।

-घटनास्थल के पास एक अधेड़ का शव भी मिला था।

-माना जा रहा था कि यह व्यक्ति शायद जहाज से गिरा था।



Newstrack

Newstrack

Next Story