×

नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी पर दागी गोलियां, आक्रोशित लोगों ने बंद की मार्केट

Shivakant Shukla
Published on: 12 Nov 2018 3:00 PM IST
नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी पर दागी गोलियां, आक्रोशित लोगों ने बंद की मार्केट
X

सुल्तानपुर: नेशनल हाईवे बलिया-लखनऊ पर कादीपुर कोतवाली से महज 500 मीटर दूर बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी पर फायर झोंक दिया। हालांकि बदमाशों की फायरिंग में व्यवसाई जैसे-तैसे भाग निकला और बाल-बाल बच गया। इसके बाद व्यापारियों नें क्षेत्र की मार्केट बंद कर विरोध किया। दरअसल व्यापारी महीने भर के अंदर घटित हो चुकी कई वारदातों से आक्रोशित हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें— Live : कुछ ही देर में PM मोदी भरेंगे बनारस में हुंकार, तब तक देखें तस्वीरें

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

सोमवार को व्यापारी राकेश चौरसिया पुत्र छोटेलाल चौरसिया सुबह दुकान खोलने बाजार गए थे। तभी दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी राकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया, गोली शटर में लगी और कुछ छर्रे व्यापारी को भी लगे। हमले से घबराए राकेश चौरसिया खुद को बचाते हुए बाजार की ओर भाग निकले। क्षेत्र के लोगों के जमा होने पर बाइक सवार शूटर भाग निकले। गोलीबारी की सूचना पर क्षेत्राधिकारी डीपी शुक्ला व कोतवाली कादीपुर के इस्पेक्टर अरविंद पांडे मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें— इस डाक्टर की रासलीला आई सामनें, बेडरूम की फोटो और वीडियो हुई वायरल

कोतवाली से महज 500 मीटर दूरी पर हुई घटना

कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर हुए इस घटना से पुलिसिंग की कलई खुल गई है। यहां अपराध धीरे-धीरे पैर पसारना फिर शुरू कर दिया है। घटना में बाइक पर दो नकाबपोश दिख रहे हैं। वारदात के बाद पुलिस लकीर पीट रही है। वहीं महीने भर में कई व्यापारियों के साथ हुई इस तरह की वारदात से इलाके के व्यापारी लामबंद हो गए हैं। सभी ने दुकाने बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें— राम मंदिर निर्माण को लेकर बोली शिवसेना- मंदिर मुद्दे पर हिंदू विभाजित न हों

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story