TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानें क्या है मेनका गांधी का जीत के बाद गांव में विकास कार्य कराने का क्राइटेरिया..!

वही मेनका गांधी ने ये भी कहा कि ये इलेक्शन बहुत आसान इलेक्शन है। क्यों आसान है इसलिए के कोई चार-पांच शरीफ लोग नहीं लड़ रहे हैं। यहां कुल मिलाकर ढ़ाई लोग लड़ रहे हैं। एक हम, एक बसपा के और ढ़ाई का जो आधा है वो बेचारा यूं ही लड़ रहा है पता नहीं क्यों?

Shivakant Shukla
Published on: 14 April 2019 7:29 PM IST
जानें क्या है मेनका गांधी का जीत के बाद गांव में विकास कार्य कराने का क्राइटेरिया..!
X

सुल्तानपुर: जिले से बीजेपी प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री मेनका ने बल्दीराय ब्लाक के रसूलपुर में चुनावी मंच से जीत के बाद अपने काम करने का क्राइटेरिया बताया। उनके अनुसार जिस गांव से उन्हें 80, 60 और 50 फीसदी वोट मिलते हैं तो स्टेप वाइज़ वो वहां विकास कार्य कराती हैं।

ये भी पढ़ेें— चुनावी समर: मूल दल छोड़ कर भी पनपे हैं कई सियासी दिग्गज

ऐसा है जीत के बाद मेनका गांधी का मापदंड

मेनका गांधी ने कहा कि पीलीभीत में हमने हर गांव में मापदंड ये रखा कि हम A-B-C-D करते हैं। जिन गांव में 80 फीसदी वोट मिला वो A, जिसमे 60 फीसदी मिला वो B, जिसमे 50 फीसदी मिला वो C और जिसमे 50 से कम और हम हारे वो D। सबसे पहला काम होता है सारे A वालों का। जब A वालों का काम ख़त्म होता है तब B वालों मे जब B वालों का ख़त्म होता है तो C वालों मे। समझ गए आप? ये आपके ऊपर है आप A- B-C करते हो, कोई D न करे। क्योंकि हम सब लोग अच्छा ही करने आते हैं। मुझे हर जाति और हर कौम की ताकत की ज़रूरत है। मुझे यकीन है ये ताकत आप लोगों की देन है। मेनका गांधी ने मंच से लोगों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया। कहा मैं आपसे सीधा रिश्ता रखना चाहती हूं जब तक मैं हूं। जब मैं चली भी जाऊंगी वो वक़्त आए तो पीलीभीत की तरह जो लोग अभी भी फोन करते हैं मैं आपका काम तब भी करूंगी।

ये भी पढ़ेें— दूसरे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हेमा मालिनी, सबसे गरीब हसनुराम

ढ़ाई लोग लड़ रहे इलेक्शन

वही मेनका गांधी ने ये भी कहा कि ये इलेक्शन बहुत आसान इलेक्शन है। क्यों आसान है इसलिए के कोई चार-पांच शरीफ लोग नहीं लड़ रहे हैं। यहां कुल मिलाकर ढ़ाई लोग लड़ रहे हैं। एक हम, एक बसपा के और ढ़ाई का जो आधा है वो बेचारा यूं ही लड़ रहा है पता नहीं क्यों?



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story